8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए कौन है वो आमिर खान जिसकी जगह पाकिस्तानी चैनल ने दिखाई बॉलीवुड एक्टर की तस्वीर

आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसमें एक्टर को हत्या का आरोपी बताया गया।

2 min read
Google source verification
Aamir khan

Aamir khan

बॉलीवुड के मिस्टर परफेशनिस्ट आमिर खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसमें एक्टर को हत्या का आरोपी बताया गया। दरअसल, ऐसा एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने किया। हालांकि चैनल ने गलती से ऐसा किया लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो चुकी थीं। न्यूज चैनल की इस हरकत से आमिर के फैंस भड़क गए।

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान का एक न्यूज चैनल MQM लीडर आमिर खान पर रिपोर्ट दिखा रहा था। यह आमिर खान मर्डर का भी आरोपी है। दअरअसल, पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 17 साल बाद राजनीतिक पार्टी मुहाजिर कौमी आंदोलन हक्की (MQM) के एक आमिर खान नाम के नेता को डबल मर्डर केस में बरी किया है। चैनल ने गलती से उस आमिर खान की जगह बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की तस्वीर दिखा दी। हालांकि चैनल ने बाद में अपनी गलती सुधार ली लेकिन तब तक वह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

न्यूज चैनल की यह हरकत आमिर खान के फैंस को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने उन्होंने चैनल को ट्रोल कर दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएंगे। हालांकि फिल्म की शूटिंग रुकी हुई है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरू होगी।