26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूड वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तानी सिंगर ने छोड़ी मनोरंजन की दुनिया, पीएम मोदी को दे चुकी हैं धमकी

रबी पीरजादा के हाल ही में न्यूड फोटोज और वीडियो हुए थे वायरल

less than 1 minute read
Google source verification
rabi_.jpeg

नई दिल्ली: पाकिस्तानी पॉप सिंगर रबी पीरजादा आजकल सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बार जो वजह है उसने सबको चौंका दिया है। रबी पीरजादा सोशल मीडिया पर मनोरंजन की दुनिया को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। रबी की इस खबर से हर कोई हैरान हैं। रबी ने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी।

रबी ने लिखा- मैं राबी पीरजादा। मैंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को छोड़ दिया है। अल्लाह मेरे पापों को माफ़ करे और मेरे प्रति लोगों के दिलों को नरम करे।' इसके अलावा गायिका ने द एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए मनोरंजन उद्योग छोड़ने के निर्णय की पुष्टि भी की है। उनके इस ट्वीट के बाद से ही ये पोस्ट वायरल हो रहा है। बता दें इससे पहले रबी पीरजादा के सुर्खियों में आने का कारण था उनकी टॉपलैस और न्यूड फोटोज़ का लीक हो जाना। उनकी फोेटोज लीक होने के बाद कुछ लोग रबी को ट्रोल करने लगे तो कुछ उनकी फोटोज को वायरल न करने की विनती कर रहे थे।

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब रबी पीरजादा सुर्खियों में हैं। कश्मीर मुद्दे को लेकर पाकिस्तानी पॉप सिंगर पीरजादा ने कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्मघाती हमले की धमकी दी थी। उस दौरान उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उसे आत्मघाती जैकेट पहने हुए देखा गया। इसके कैप्शन में उसने लिखा, “हैश टैग मोदी हिटलर मैं बस यह चाहती हूं। हैश टैग कश्मीर की बेटी।” इतना ही नहीं इससे पहले पिछले महीने पीरजादा ने कुछ सांपों और मगरमच्छों के साथ अपनी 15 सेकेंड की एक क्लिप ट्विटर पर पोस्ट की थी, जिसमें उसने कश्मीर को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर उन्हें छोड़ने की धमकी दी थी।