28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले पाकिस्तानी मंत्री बुरे फंसे, टिक टॉक स्टार ने लगाए घिनौने आरोप, वीडियो वायरल

भारत को लेकर विवादित बयान देने के लिए मशहूर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही पाकिस्तान टिक टॉक स्टार हरीम शाह ने ऐसे आरोप लगाए है कि पूरी पाकिस्तानी सरकार हिली हुई है....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Dec 30, 2019

pakistani tiktok star hareem shah

pakistani tiktok star hareem shah

भारत को लेकर विवादित बयान देने के लिए मशहूर पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख रशीद sheikh rashid इन दिनों काफी चर्चा में हैं। हाल ही पाकिस्तान टिक टॉक स्टार हरीम शाह hareem shah ने ऐसे आरोप लगाए है कि पूरी पाकिस्तानी सरकार हिली हुई है। हरीम के साथ बातचीत का शेख रशीद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

अश्लील वीडियो भेजने का लगाया आरोप
हरीम ने शेख रशीद पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। अक्सर अपनी वीडियो को लेकर सुर्खियों में रहने वाली हरीम की वजह से शेख को लानत मलानत झेलनी पड़ रही है।

हरीम ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
हरीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह शेख रशीद के साथ बातचीत कर रही हैं। इस वीडियो में वे कहती हुई सुनाई दे रही हैं, 'मेरी बात सुनें, क्या मैंने आज तक आपकी कोई बात बताई है? या फिर आप मुझसे अब बात क्यों नहीं करते?' इसके जवाब में रशीद कहते हैं, 'जो दिल चाहे, करो।' इसके बाद हरीम कहती हैं, 'क्या मतलब है आपका?' उन तमाम अश्लील वीडियो का क्या जो आप मुझे भेजा करते थे? इसके बाद रशीद फोन काट देते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद हरीम शाह ने यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से डिलीट कर दिया है।

बाद में हरीम ने एक और वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में हरीम कह रही हैं,'मेरे पास इतना फिजूल वक्त नहीं है। यह सब आप लोगों का ही काम है। किसी की इज्जत उछालना।' सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को हरीम के पहले वीडियो से जोड़कर देख रहे हैं।