27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब पैसों की तंगी के चलते इस सिंगर को मांजने पड़े थे बर्तन, आज है स्टार

हंसराज का 'मेरा भोला है भंडारी' गाना सुपर हिट है हंस खुद गाने लिखते हैं और कंपोज भी करते हैं

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Sep 22, 2019

singer_hansraj_raghuwanshi.jpg

नई दिल्ली। सनी देओल ने अपने बेटे के लिए एक फिल्म बनाई है। नाम है 'पल पल दिल के पास' । इस फिल्म के साथ सनी के बेटे ने करण देओल ने बालीबुड में डेब्यू किया है। फिल्म दर्शकों को उतना नहीं लुभा पा रही है जितना सनी को उम्मीद थी। लेकिन इस फिल्म के एक गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को गाया है हंसराज रघुवंशी। हंसराज के लिए ये फिल्म बेहद खास है क्यों कि करण के साथ-साथ उनका भी बालीबुड में डेब्यू हो गया है।

इस फिल्म के पहले हंसराज के बारे में बहुत लोग नहीं जानते थे। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, 'एक दौर वह भी था, जब मेरेे पास पैसे नहीं थे, और मुझे बर्तन धोने पड़ते थे'। हंसराज ने बताया कि, पैसे की तंगी के कारण जिस कॉलेज में पढ़ रहे थे उसी कॉलेज में उन्होंने कैंटीन में काम किया। बर्तन तक मांजे। पैसे की दिक्कतों के कारण उन्होंने आगे की पढ़ाई भी नहीं की। बता दें हंस खुद गाने लिखते हैं और कंपोज भी करते हैं। इससे पहले उनका ‘मेरा भोला है भंडारी’ गान बहुत पॉपुलर हुए था।

बताते चलें 27 साल के हंसराज के पिता भी लोक सिंगर हैं। उनके पिताजी भी हिमाचली गाना गाते हैं। हंसराज का कहना है कि उन्होंने कभी गाना सीखा नहीं है बल्कि वे खुद गाने का प्रयास किए और सफल हो गए। उनका गाया हुआ 'मेरा भोला है भंडारी' गाना रिलीज होने के एक सप्ताह में ही Youtube पर 7 मिलियन व्यूज मिले थे। इस गाने के साथ लोग उन्हें पहचानने लग गए थे।