26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगर बनने निकले थे Ayushmann Khurrana, 17 साल पहले रियलिटी शो की तस्वीर हुई वायरल

पलाश सेन ने तस्वीर शेयर (Palash Sen shares Ayushmann picture) करते हुए लिखा कि आयुष्मान खुराना शो को नहीं जीत पाए थे लेकिन उन्होंने उनका दिल जरूर जीत लिया था।

2 min read
Google source verification
ayushmann_khurrana.jpg

Palash Sen shares Ayushmann picture

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) आज उस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए झंडे गाड़ती है। लेकिन आयुष्मान ने पहले अपने करियर के रूप में सिंगिंग को चुना था। अब उनकी एक 17 साल पहले की एक तस्वीर वायरल हो रही है। यह एक रियलिटी शो के दौरान की तस्वीर है। इस तस्वीर को पॉप रॉक बैंड युफ़ोरिया के सिंगर डॉ. पलाश सेन (Palash Sen) ने शेयर किया है। उन्होंने फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo Released) के रिलीज पर खुलासा किया कि आयुष्मान खुराना ने साल 2003 में आए सिंगिंग रियलिटी शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लिया था।

पलाश सेन ने तस्वीर शेयर (Palash Sen shares Ayushmann picture) करते हुए लिखा कि आयुष्मान खुराना शो को नहीं जीत पाए थे लेकिन उन्होंने उनका दिल जरूर जीत लिया था। पलाश लिखते हैं, '2003, एक युवा लड़का सिंगर बनना चाहता था। वह उस शो पॉपस्टार्स में हिस्सा लेने आया जिसमें मैं जज था। वह शो नहीं जीत सका, लेकिन मेरा दिल और प्यार हमेशा के लिए जीत लिया था। युफोरिया के लिए मेरे साथ रहा और हमेशा मेरे करीब रहा।'

पलाश आगे लिखते हैं, मैंने उन्हें सलाह दी थी कि कभी हार ना मान ना! आज (12 जून) उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है। वह जरूर भारत के सबसे प्यारे और सबसे प्रतिभाशाली एक्टर हैं। आयुष, आज मुझे तुमपर बहुत गर्व है, जो मैं पिछले 17 साल से कर रहा हूं। लव यू मेरे भाई। हर किसी अमेजन प्राइम पर जाकर गुलाबो सिताबो देखनी चाहिए।' आयुष्मान की 17 साल इस पुरानी तस्वीर को देखकर फैंस काफी हैरान हैं और कमेंट के जरिए लिख रहे हैं कि मेहनत का नजीता हमेशा आपको मिलता है।

आपको बता दें कि आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' (Gulabo Sitabo) अमेजन प्राइम पर 12 जून को रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मकान मालिक और आयुष्मान एक किराएदार के तौर पर नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच फिल्म में काफी नोक झोंक देखने को मिल रही है।