19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

100 साल की उम्र का एक्ट्रेस को निभाना था किरदार, त्वचा को रूखा दिखाने के लिए स्किनकेयर तक छोड़ दिया

100 साल की उम्र का एक्ट्रेस को निभाना था किरदार, त्वचा को रूखा दिखाने के लिए स्किनकेयर तक छोड़ दिया

मुंबई

Saurabh Mall

Jun 16, 2025

The Bengal Files Movie Update
‘द बंगाल फाइल्स’ फिल्म का एक सीन (फोटो सोर्स: विकिपीडिया)

The Bengal Files: विवेक रंजन अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच फिल्म की अभिनेत्री-निर्माता पल्लवी जोशी ने खुलासा किया कि वह इस फिल्म में ‘मां भारती’ के किरदार में नजर आएंगी। यह उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण रोल है।

100 साल की उम्र का किरदार निभाना बहुत मुश्किल

पल्लवी ने बताया, "100 साल की उम्र का किरदार निभाना बहुत मुश्किल था। ज्यादातर प्रोस्थेटिक से मैं डरावनी लग रही थी, जो हम नहीं चाहते थे। मां भारती को मासूम, प्यारी और सभी के लिए आत्मीय दिखना था।"

उन्होंने अपनी दादी को प्रेरणा बताया, जिन्हें उन्होंने बेहद प्यारी बताया।

पल्लवी ने कहा, "मैंने छह महीने तक किरदार के लुक पर काम किया। मैंने अपनी त्वचा को रूखा दिखाने के लिए स्किनकेयर तक छोड़ दिया। मां भारती के डिमेंशिया का मैंने इतना अभ्यास किया कि यह मेरे लिए स्वाभाविक हो गया। मैं अपनी दादी को इस रोल के लिए प्रेरणा मानती हूं। मेरी तकनीकी टीम ने भी पूरा सहयोग दिया।"

‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है और इसे पल्लवी जोशी और अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

जानें फिल्म की खासियत और रिलीज डेट

'द बंगाल फाइल्स' बंगाल में हुए नरसंहार और हिंदुओं पर हुई हिंसा पर आधारित है। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, गोविंद नामदेव, पुनीत इस्सर, बब्बू मान और पालोमी घोष जैसे दिग्गज कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें सभी किरदार गहरे दर्द और पीड़ा से जूझते दिखाई दे रहे हैं। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन की हुई फजीहत, अहमदाबाद विमान हादसे पर किया ऐसा पोस्ट, भड़क गए यूजर्स