
Pallavi joshi and PM Modi
देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर बन रही फिल्म 'द ताशकंद फाइल्स' इन दिनों चर्चा में है। ज्ञातव्य है कि ताशकंद में उनकी मौत रहस्मय परिस्थितियों में हुई थी। अब इस विषय पर फिल्म बन रही है। इस मूवी में नसीरुद्दीन शाह, श्वेता बसु प्रसाद, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती और पकंज त्रिपाठी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अभिनेत्री पल्लवी जोशी इस फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगी। हाल में प्रमोशन के दौरान अभिनेत्री ने खुलासा किया कि वह पीएम मोउदी की बहुत बड़ी प्रशंसक और समर्थक हैं। लेकिन पीएम के एक फैसले से बहुत नाराज हैं। पल्लवी अक्सर पीएम मोदी के समर्थन में सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं।
हाल में पल्लवी जोशी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें पीएम मोदी द्वारा गजेंद्र चौहान को FTII का चेयरमैन चुने जाने वाला फैसला बिल्कुल पसंद नहीं आया था। साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने इस फैसले की आलोचना भी की थी। अभिनेत्री ने बताया कि जब गजेन्द्र चौहान FTII के चेयरमैन थे तो उन्हें संस्थान का मेंबर बनने का आॅफर आया था लेकिन पल्लवी ने इस आॅफर को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि FTII की कमेंटी में कई ऐसे लोग थे जो इस पद के लिए उपयुक्त थे लेकिन गजेंद्र चौहान को चेयरमैन चुनने का फैसला पसंद नहीं आया।
Published on:
08 Apr 2019 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
