
pankaj kapur shahid kapoor
शाहिद कपूर की आगामी फिल्म 'जर्सी' में अब उनके पिता पंकज कपूर भी नजर आएंगे। रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में वे शाहिद के मेंटर की भूमिका निभाएंगे। 'जर्सी' तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है। तेलुगू में इस फिल्म का नाम भी 'जर्सी' ही था। हिंदी वर्जन फिल्म का निर्देशन गौतम तिन्नानुरी करेंगे। ऑरिजनल फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था। वहीं प्रोजेक्ट से जुडने पर पंकज ने कहा, 'फिल्म का हिस्सा बनकर मैं काफी उत्साहित हूं। फिल्म की कहानी बहुत ही शानदार है, जिसमें भावनाओं को बारीकियों से बयां किया गया है। शाहिद के साथ काम करना हमेशा से दिलचस्प रहा है और उनकी भावनाओं को खूबसूरती से चित्रित करने की क्षमता की मैंने हमेशा सराहना की है।'वहीं फिल्म के निर्देशक भी पंकज कपूर के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं।
आपको बता दें, इससे पहले बाप-बेटे की इस जोड़ी ने 'मौसम' और 'शानदार' जैसी फिल्मों में साथ में काम किया है। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास कमाल करती नहीं दिखाई दी। लेकिन दोनों फिल्मों में शाहिद और पंकज कपूर की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया।
Published on:
05 Dec 2019 08:51 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
