16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG 2 के ट्रेलर में अक्षय पर भारी पड़े पंकज त्रिपाठी, फैंस- बोले छा गए गुरुजी

OMG 2 Trailer Release: 'ओह माय गॉड 2' का ट्रेलर 2 अगस्त को लॉन्च होना था मगर नितिन देसाई की मौत की वजह से पोस्टपोन हो गया था। ट्रेलर देखने के बाद फैंस पंकज त्रिपाठी की बड़ाई कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Pankaj Tripathi lashes out at Akshay in OMG 2 trailer

अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है

OMG 2 Trailer Release: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। OMG की सफलता के बाद एक बार फिर से अक्षय लोगों तक एक उन्दा फिल्म लेकर आ रहे है। इस आस्था और भक्ति की कहानी में आप देखेंगे कैसे एक बार फिर से हमारे समाज के सोशल मुद्दे सामने आएंगे। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली की गलतियों को सबके सामने लेकर आएगी यह फिल्म।

ये ट्रेलर कल यानी 2 अगस्त को ही आने वाला था, लेकिन सेट डिजाइनर नितिन देसाई की मौत के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म की बात करें तो ये 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की 'गदर 2' के साथ रिलीज होगी। इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम धर और अरुण गोविल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का जीता दिल
'शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी' के साथ 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं, फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी शरण मुदगल के किरदार में हैं। शरण मुदगल की भगवान में आस्था देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहा है। फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल प्ले किया है।


'ओह माय गॉड 2' को सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द रखा है
इस फिल्म की कहानी होमोफोबिया पर बेस्ड है। जहां पहले वाली फिल्म विश्वास, अंधविश्वास और पाखंड को दिखाती थी तो इस बार मेकर्स ने 'ओह माय गॉड 2' को सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द रखा है। फिल्म का डायरेक्टशन अमित राय ने किया है जो इससे पहले 'चीर हरण' व 'रोड टू सिंघम' जैसी फिल्मों को बना चुके हैं।

फिल्म में पकंज त्रिपाठी अपने रोल में काफी अच्छे से जमे हुए दिख रहे हैं। अक्षय कुमार इस बार श्रीकृष्ण नहीं बल्कि भगवान शिव के रूप में दिख रहे हैं। मेकर्स ने इस बार विषय भी मजबूत चुना है। ट्रेलर देखकर आपको पहले वाली OMG की बीच बीच में याद भी आएगी।


पंकज त्रिपाठी के बारे में ट्विटर पर लोग बोले- छा गए गुरुजी
जब भी किसी फिल्म का सीक्वल आता है तो पुरानी फिल्म से तुलना जरूर होती है। ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म एकदम खरी उतरती दिख रही है। अक्षय कुमार पर भारी पड़े पंकज त्रिपाठी, ट्विटर पर लोग बोले- छा गए गुरुजी, साथ ही ट्रेलर को बताया माइंड ब्लोइंग। पंकज त्रिपाठी फिल्मों में अपने एक्टिंग के दम पर कुछ ही समय में अच्छी पकड़ बना ली है। वो अपने कैरेक्टर्स पर काफी काम करते हैं। इसी वजह से उनके शरण मुदगल के किरदार को लोग पसंद कर रहे हैं।