21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंकज त्रिपाठी ने मनोज बाजपेयी की चुराई थी चप्पल,कपिल शर्मा शो में खुलासा करते वक्त भर आईं आंखे

कपिल शर्मा शो में पहुंचे गेस्ट मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी मनोज बाजपेयी ने कहा पंकज त्रिपाठी ने चुराई उनकी चप्पल पंकज त्रिपाठी ने चप्पल चुराने की बात का किया खुलासा किस्से को सुनाते वक्त इमोशनल हुए पंकज त्रिपाठी

less than 1 minute read
Google source verification
abhay1_1.jpeg

नई दिल्ली। गैंग्‍स ऑफ वासेपुर, स्‍त्री जैसी सुपरहिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय से पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड में बेहद कम समय में अपना सिक्का जमा लिया है। आज वो बतौर सुपरहिट अभिनेता के नाम से जाने जाते हैं। लेकिन अब जल्द ही पंकज त्र‍िपाठी अपने दर्शको से छोटे पर्दे पर भी रूबरू होंगे। इस हफ्ते द कप‍िल शर्मा शो में मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी श‍िरकत करेंगे। ये एपिसोड जितना आपको हंसाएगा उतना ही आपको इमोशनल भी कर देगा।

दरअसल हंसी माजाक और बातों ही बातों में मनोज बाजपेयी ने शो में एक राज खुल दिया मनोज बाजपेयी ने बताया क‍ि पंकज त्र‍िपाठी ने एक बार होटल से उनकी चप्‍पल चुरा ली थी। इसी दौरान एकदम से पंकज ने इस किस्से पर बोलते हुए बताया क‍ि मनोज बाजपेयी एक बार उस होटल में ठहरे थे, जहां वह बतौर किचन सुपरवाइजर काम करते थे। उनका सारा स्टॉफ उनके थिएटर के पागलपन को बिल्कुल समझते थे तो पंकज के कहने पर मनोज बाजपेयी के कमरे में सर्व‍िस के लिए उनको ही भेजा गया और वहीं पंकज की मुलाकात मनोज से हुई।

बाद में जाते समय होटल में ही मनोज बाजपेयी की चप्‍पल छूट गई। जब पंकज को इस बात का पता लगा तो उन्‍होंने स्‍टाफ से कहा क‍ि इसे जमा मत करो। इसे मुझे दे दो। एकलव्य की तरह अगर मैं इनके खड़ाऊँ में अपना पैर डाल लूंगा तो.. ये कहते हुए पंकज शो पर ही इमोशनल हो गए और अपने आंसू छ‍िपाने के लिए उन्‍होंने गर्दन पीछे कर ली। लेकिन देखिए ना उनकी ये बात कितनी सटीक थी आज वो अपने गुरू के समाने एक काबिल इंसान बनकर खड़े हैं जो मनोज बाजपेयी केे लिए भी गर्व की बात है।