16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pankaj Tripathi की पत्नी Mridula Tripathi करने जा रही हैं बॉलीवुड डेब्यू, एक साड़ी के बदले में की फिल्म

मिर्जापुर के ‘कालीन भैया’ यानी पंकज त्रिपाठी को भला आज कौन नहीं जानता है। सभी इनकी एक्टिंग के कायल हैं। आज ये किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर ‘मसान’ से लेकर ‘मिर्जापुर’ तक में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। अब उनकी वाइफ भी उनके नक्शे कदम पर चलने जा रही हैं। जी हां मृदुला त्रिपाठी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jun 22, 2022

pankaj tripathi wife mridula tripathi bollywood debut

pankaj tripathi wife mridula tripathi bollywood debut

मजे की बात ये है कि पंकज त्रिपाठी की आगामी फिल्म शेरदिल: द पीलीभीत सागा (Sherdil: The Pilibhit Saga) से ही मृदुला फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगी। पंकज ने यह बताया कि मृदुला त्रिपाठी कैमियो करेंगी। मृदुला गेस्ट रोल में एक बंगालन के रोल में नजर आएंगी। फिल्म में वह बंगाली महिला के रोल में दिखेंगी।

हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने कहा, 'मेरी वाइफ मृदुला शेरदिल से अपना डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने फिल्म में एक सीन किया है। डायरेक्टर श्रीजीत मुखर्जी का मेरी वाइफ से बंगाली कनेक्शन हैं और उन्होंने ही मृदुला को सेट पर बुलाया। डायरेक्टर ने उन्हें एक सीन देने का भी वादा किया। उन्होंने तुरंत हां कह दी क्योंकि फिल्म में उन्हें एक सुंदर बंगाली साड़ी पहनने का मौका मिला है। ये एक आसान ऑफर था। उन्हें फिल्म के लिए फीस भी नहीं दी गई है।'

आपको याद हो तो हाल ही में अभिनेता की बेटी आशी त्रिपाठी को पापा के साथ अबू धाबी में आईफा अवार्ड्स में देखा गया था तब से वो भी सुर्खियों में बनी हुई हैं। माना जा रहा था कि वह भी अन्य स्टारकिड्स की तरह फिल्मों में आ सकती हैं, लेकिन पंकज त्रिपाठी ने इसपर भी बात की। पकंज ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनकी बेटी Aashi Tripathi का फिलहाल फिल्मों में अभिनय का कोई इरादा नहीं है। अभी वो पढ़ रही हैं आगे का पता नहीं। अभी के लिए, मैं चाहता हूं कि वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें और खेलें, लेकिन वह वास्तव में अच्छा लिखती हैं, वह साहित्य में बहुत अच्छी हैं और अपनी कक्षा में सबसे टॉप पर रहती हैं। साथ ही, वह बहुत पढ़ती हैं, लेकिन फिल्मों के लिए, उसने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है। देखेंगे कि भविष्य में क्या होता है।”

आपको बता दे कि शेरदिल: द पीलीभीत सागा 24 जून को रिलीज होने वाली है, जो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है। श्रीजीत मुखर्जी निर्देशित इस फिल्म में नीरज काबी और सयानी गुप्ता भी हैं।