22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंकज उधास ‘चिट्ठी आई है’ से हुए थे फेमस, पहले किया इंकार, फिर ऐसे बनी थी बात

‘चिट्ठी आई है’ (Chitthi Aayi Hai) गाने को आज भी लोग याद करते और गुनगुनाते हैं। मगर पंकज उधास (Pankaj Udhas) ने पहले ये गाना गाने से मना कर दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Jaiprakash Gupta

Feb 26, 2024

Chitthi Aayi Hai

चिट्ठी आई है गाना

1986 में आई फिल्म ‘नाम’ (Naam) का गाना ‘चिट्ठी आई है’ (Chitthi Aayi Hai) बहुत फेमस हुआ था। इस गाने को आज भी लोग याद करते और गुनगुनाते हैं। इसके गायक थे मशहूर सिंगर पंकज उधास (Pankaj Udhas)। पहले उन्होंने ये गाना गाने से मना कर दिया था। कैसे मिला उनको ये सॉन्ग चलिए आपको बताते हैं।

दरअसल, जब ‘नाम’ फिल्म बन रही थी तब राजेंद्र कुमार (प्रोड्यूसर) इस गाने के लिए एक सिंगर की तलाश में थे। वो चाहते थे गाना पंकज उधास गाएं। राजेंद्र कुमार के असिस्टेंट ने उनको फोन किया मगर पंकज ने फोन पर ही गाना गाने से इंकार कर दिया। ये बात राजेंद्र कुमार को बहुत बुरी लगी। उन्होंने पंकज के भाई मनहार उधास के पास फोन किया।
यह भी पढ़ें: 'चिट्ठी आई है' से लेकर 'चांदी जैसा रंग तेरा' तक, पंकज उधास की 5 ग़ज़ल, जो देती हैं दिलों को सुकून

सारी बात बताई और कहा कि ये कोई प्रोफेशनल रवैया है। मनहार को समझ ना आया ऐसा क्यों हुआ। तब उन्होंने पंकज उधास से पूछा कि उन्होंने गाने के लिए मना क्यों कर दिया। फिर पंकज ने कहा कि वो तो फिल्म में एक्टिंग के लिए कह रहे थे, जबकि वो तो सिंगर हैं। उन्हें पर्दे के आगे नहीं पीछे रहना पसंद है।

इसी गलतफमी की वजह से पंकज ने गाना गाने से मना कर दिया था। उन्हें लगा कि वो गाने में एक्टिंग करेंगे। दरअसल, राजेंद्र साहब ने उनसे कहा था कि वो उन पर गाना फिल्माना चाहते हैं। यही दिक्कत आ गई। मगर जब महनहार उधास ने बात की तो सब क्लीयर हो गया।

इस तरह आईकॉनिग सॉन्ग ‘चिट्ठी आई है’ में पकंज उधास की एंट्री हुई। इस फिल्म में संजय दत्त, कुमार गौरव, नूतन, अमृता सिंह और पूनम ढिल्लों जैसे स्टार्स थे। इस फिल्म का ये गाना इतना फेमस हुआ कि फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर में इस गाने को पब्लिक डिमांड पर दोबारा चलाया जाता था।