Viral: दीपिका-रणवीर के सामने ऐसे झूमा पैप के हाथ मिलाने पर मजबूर हुई एक्ट्रेस
दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर जल्द ही रिलीज होने वाली है। 'फाइटर' के रिलीज होने से पहले ही फिल्म और इसके गाने काफी चर्चा में है। वहीं हाल ही में दीपिका-रणवीर को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। जहां पैप के साथ दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में दीपिका-रणवीर कार में बैठे हुए हैं वहीं एक पैप ने फाइटर फिल्म के गाने 'शेर खुल गए' पर शानदार डांस किया। केवल ये ही नहीं दीपिक ने भी पैप के साथ हुक स्टेप भी कर के दिखाया। दीपिका ने पैप के डांस से इम्प्रेस हो कर उससे हाथ भी मिलाया। बता दें की फिल्म फाइटर 25 जनवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी।