7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पराग ने शेफाली की मौत के बाद डॉग सिंबा का पहला वीडियो किया शेयर, बोले- मां के लिए बेटे द्वारा…

Parag Tyagi Video: शेफाली जरीवाला की मौत को लगभग 10 दिन होने वाले हैं। ऐसे में पराग ने डॉग सिंबा का एक वीडियो शेयर करते हुए उसकी हेल्थ अपडेट दी है।

2 min read
Google source verification
Parag Tyagi share dog simba video

पराग त्यागी ने डॉग सिंबा का वीडियो शेयर किया

Parag Tyagi Instagram Post: शेफाली जरीवाला के जाने का गम उनका पूरा परिवार मना रहा है। हाल ही में उनके पिता का एक वीडियो आया था जिसमें वह फूट-फूटकर रोते नजर आए थे। वहीं, पराग भी पत्नी के जाने के बाद बेहद इमोशनल पोस्ट करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनके डॉग सिंबा की भी हालत बेहद खराब बताई जा रही थी। कहा जा रहा था कि शेफाली जरीवाला डॉग सिंबा की मां थी और शेफाली के जाने के बाद सिंबा ने खाना-पीना छोड़ दिया है और उसकी हालत बेहद खराब है। अब इसी को लेकर पराग ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने सिंबा और अपना एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि सिंबा की हालत कैसी है?

पराग त्यागी ने किया डॉग सिंबा का वीडियो शेयर (Parag Tyagi Instagram Post)

पराग त्यागी और शेफाली फेमस कपल में से एक माने जाते थे। दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता था, लेकिन अब वो जोड़ी टूट गई है। पराग ने शेफाली को याद करते हुए एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्टर अपने पेट डॉग सिंबा के साथ मिलकर सड़कों पर खाना बांटते दिखाई दे रहे हैं। एक बूढ़ी औरत पराग त्यागी और सिंबा को आशीर्वाद देती हुई भी नजर आ रही है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए पराग ने अपने चाहने वालों को बताया है कि उनका डॉग सिंबा अपनी मां के अचानक चले जाने के बाद किए गए अनुष्ठानों में हिस्सा ले रहा है।

पराग ने बताया सिंबा की कैसी है तबीयत (Parag Tyagi Reaction On Dog Simba)

वीडियो शेयर करते हुए पराग ने लिखा, “सिंबा बहुत खुश है। वह अपनी मां के लिए बेटे द्वारा की जाने वाली सभी रस्मों में हिस्सा ले रहा है। ये वीडियो उन लोगों के लिए है, जो हमारे बच्चे सिंबा के लिए सच में परेशान थे क्योंकि कुछ निर्दयी लोग हमारे बच्चे सिंबा की हेल्थ को लेकर झूठी खबरें फैला रहे थे जिससे झूठे लाइक और व्यू हासिल कर सकें।”

शेफाली और पराग का बेटा था डॉग सिंबा

पराग त्यागी ने आगे लिखा, “मैं उन सभी लोगों को थैंक यू कहना चाहता हूं जो सच में हमारे सिंबा को लेकर परेशान थे। भगवान आप सभी लोगों का भला करे।” बता दें, शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी के अपने बच्चे नहीं हैं वह सिंबा को ही अपना बच्चा कहते हैं और शेफाली के जाने के बाद पराग और सिंबा दोनों मिलकर अपना फर्ज निभा रहे हैं।