
Param Sundari( फोटो सोर्स: X)
Param Sundari: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है और इसे हटाने की मांग की है।
बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ और जाह्नवी चर्च में एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं, जिस पर ईसाई समुदाय के एक ग्रुप 'वॉचडॉग फाउंडेशन' ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि चर्च ईसाइयों के लिए एक पवित्र जगह है और इसे अश्लील कंटेंट के स्टेज के रूप में नहीं दिखाना चाहिए।
वॉचडॉग फाउंडेशन ने CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को लेटर लिखकर फिल्म से चर्च वाले सीन को हटाने की मांग की है। उन्होंने फिल्म के अलावा ट्रेलर और प्रोमोशन वीडियो से भी इस सीन को हटाने को कहा है।
बता दें कि ग्रुप ने लेटर में लिखा है कि फिल्म का यह सीन न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता का अनादर करता है, बल्कि कैथोलिक समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। अब देखना ये है कि मेकर्स इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या फिल्म से इस सीन को हटाया जाता है या नहीं।
Published on:
16 Aug 2025 05:36 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
