7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चर्च में रोमांटिक सीन पर ईसाई समुदाय का फूटा गुस्सा, अब उठी ये मांग

Param Sundari Romantic Scene: फिल्म 'Param Sundari'में चर्च के अंदर दिखाए गए रोमांटिक सीन को लेकर ईसाई समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा है, जिसके बाद अब इस सीन को फिल्म से हटाने की मांग तेज हो गई है…

less than 1 minute read
Google source verification
चर्च में रोमांटिक सीन पर ईसाई समुदाय का फूटा गुस्सा, अब उठी ये मांग

Param Sundari( फोटो सोर्स: X)

Param Sundari: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म 'परम सुंदरी' रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म के एक सीन को लेकर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है और इसे हटाने की मांग की है।

रोमांटिक सीन पर ईसाई समुदाय का फूटा गुस्सा

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ और जाह्नवी चर्च में एक दूसरे के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखाई देते हैं, जिस पर ईसाई समुदाय के एक ग्रुप 'वॉचडॉग फाउंडेशन' ने कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि चर्च ईसाइयों के लिए एक पवित्र जगह है और इसे अश्लील कंटेंट के स्टेज के रूप में नहीं दिखाना चाहिए।
वॉचडॉग फाउंडेशन ने CBFC (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड), सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को लेटर लिखकर फिल्म से चर्च वाले सीन को हटाने की मांग की है। उन्होंने फिल्म के अलावा ट्रेलर और प्रोमोशन वीडियो से भी इस सीन को हटाने को कहा है।

धार्मिक स्थल की पवित्रता का अनादर

बता दें कि ग्रुप ने लेटर में लिखा है कि फिल्म का यह सीन न केवल धार्मिक स्थल की पवित्रता का अनादर करता है, बल्कि कैथोलिक समुदाय की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। अब देखना ये है कि मेकर्स इस विवाद पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या फिल्म से इस सीन को हटाया जाता है या नहीं।