17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परेश रावल और कुशाल टंडन ने कहा, चाइनीस एप टिक टॉक पर लगे बैन

परेश रावल और कुशाल टंडन ने कहा, चाइनीस एप टिक टॉक पर लगे बैन

less than 1 minute read
Google source verification
परेश रावल

परेश रावल

चीन को भारत से राजस्व नहीं मिले और वह सिर्फ गलत चीजें ही प्रमोट करता है, इसलिए बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल और कुशाल टंडन ने चाइनीस एप टिक टॉक पर बैन लगाने पर जोर दिया है।

आपको बता दें कि देश में लंबे समय से टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही है, कई लोगों ने तो अपने मोबाइल से भी एपडिलीट कर दिया है, इसके पीछे मुख्य कारण कोरोना वायरस की भूमिका है। अभिनेता परेश रावल ने अपने टि्वटर अकाउंट पर एक ट्वीट करते हुए लिखा है "BAN TIK TOK"।

आपको बता दें परेश रावल सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं और वह हर सामाजिक और राजनीतिक विषय पर अपनी खुली राय देते हैं। इसी प्रकार बिग बॉस में नजर आए फेमस टीवी कलाकार और गौहर खान के बॉयफ्रेंड रह चुके कुशाल टंडन ने भी टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। कुशाल का कहना है भारत में टिक टॉक बंद हो, क्योंकि वह नहीं चाहते कि चीन को भारत से राजस्व मिले। इसके पीछे कारण यह है कि वे कोरोना वायरस का दोष चीन को देते हैं। उन्होंने लिखा कि जब पूरी दुनिया में चीन के कारण परेशानी हो रही है, लेकिन फिर भी भारतीय टिक टॉक से राजस्व दे रहे हैं। जबकि चीन ने यह एप उन लोगों के लिए बनाया है,जो बेकार थे और जिनके पास करने को कुछ नहीं था। हम देख रहे हैं कि सभी लोग टिक टॉक पर हैं इस टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।

View this post on Instagram

Ban TIk tok 🙏🤟

A post shared by Kushal Tandon (@therealkushaltandon) on