
Paresh rawal no one can play pm modi better than me
ये साल राजनीतिक फिल्मों पर आधारित होने वाला है। पहले पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह 'the accidental prime minister' और अब PM Narendra Modi की biopic को लेकर जनता काफी एक्साइटेड है। बता दें हाल में फिल्म का पहला लुक पोस्टर जारी हुआ है। इस फिल्म में एक्टर Vivek Oberoi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार अदा कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले चर्चा थी कि पीएम मोदी का किरदार एक्टर Paresh Rawal निभाने वाले हैं। लेकिन पोस्टर रिलीज के बाद इस बात पर मौहर लग गई कि विवेक ही नरेंद्र मोदी जी का किरदार अदा करेंगे। हाल में इस बारे में जब परेश रावल से बातचीत की गई तो उन्होंने कई बातें साफ कीं।
परेश रावल ने इंटरव्यू में बताया कि उनसे बेहतर पीएम मोदी का रोल कोई नहीं कर सकता है। पर उनके इस बायन से साफ झलक रहा है कि वे विवेक ओबेरॉय के मोदी बनने से बिल्कुल खुश नहीं हैं। साथ ही साथ उन्होंने इस फिल्म की पूरी टीम के कास्टिंग पर सवाल उठा दिए हैं।
आपको बता दें कि पीएम मोदी पर दो फिल्में बनने जा रही हैं। दूसरी फिल्म में खुद परेश रावल पीएम मोदी का किरदार निभाएंगे। परेश रावल ने नरेंद्र मोदी पर फिल्म बनने की घोषणा पहले ही कर दी थी लेकिन इस बारे में अब तक कोई बात आगे इसलिए नहीं बढ़ सकी क्योंकि फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, यही तय नहीं हो पाया था।
हालांकि अब परेश ने कहा है कि वह अपनी फिल्म बनाने के प्लान पर कायम हैं। जब उनसे पूछा गया कि उमंग कुमार के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी पर बनने वाली दूसरी फिल्म आपकी फिल्म से पहले आ सकती है, तो उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन में कई सारी ऐसी घटनाएं हैं जिन पर फिल्म बनाई जा सकती है। कई सारे लोग इसे बना सकते है। उन्होंने आगे कहा कि वह नरेंद्र मोदी के जीवन के कई सारे ऐसे हिस्सों को दिखाएंगे जिससे लोग अंजान हैं।
परेश रावल ने कहा, 'बड़े परदे पर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभिनय को बहुत अच्छे तरीके से निभा सकता हूं। मैं भी मोदी की तरह गांवों के बारे में अच्छे से जानता हूं। परेश रावल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वे भी पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की तरह ईमानदार है।'
Published on:
09 Jan 2019 10:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
