23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hera Pheri 3: परेश रावल ही बनेंगे बाबू भैया! बोले- अब सब कुछ हमारे बीच…

Hera Pheri 3 Update: हेरा फेरी 3 को लेकर एक बड़ी खबर आई है। फिल्म में परेश रावल ही बाबू भैया बनकर लोगों को हंसा सकते हैं। खुद उन्होंने इस बारे में ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification
Paresh Rawal return in Hera Pheri 3

Paresh Rawal React On Hera Pheri 3: बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में से एक रही हेरा फेरी के तीसरे पार्ट को लेकर जो विवाद चल रहा था वह सुलझ गया है। परेश रावल ने पहले इस फिल्म का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। इसके बाद अक्षय कुमार की कंपनी केप गुड फिल्म्स ने उन्हें 25 करोड़ का लीगल नोटिस भेजा था और फिर खबर आई थी कि परेश रावल की जगह किसी और को बाबू भैया का रोल मिल सकता है, लेकिन अब खुद परेश रावल ने इस बात का ऐलान किया है कि जो भी कंट्रोवर्सी चल रही थी वह सुलझ गई है। यानी अब वह बाबू भैया का रोल निभा सकते हैं।

हेरा फेरी 3 में होगी परेश रावल की वापसी! (Paresh Rawal React On Hera Pheri 3)

'द हिमांशु मेहता शो' में हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी पर परेश रावल ने बात की। उन्होंने कहा, “विवाद कुछ भी है ही नहीं। जब कोई चीज इतनी लोगों को अच्छी लगती है, तो हमें थोड़ा और सावधान होने की जरूरत होती है। हमारी ऑडियंस के प्रति एक जिम्मेदारी है। वो लोग बैठे हैं, इतना प्यार करते हैं। इन चीजों को आप नजरअंदाज या फिर हल्के में नहीं ले सकते। मेहनत करके उनको देना पड़ता है।”

यह भी पढ़ें: Sardaar ji 3 में हानिया आमिर के विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने तोड़ी चुप्पी! बोले- जो देशों को…

परेश रावल ने बताया हुआ सब ठीक (Hera Pheri 3 Paresh Rawal)

परेश रावल ने आगे कहा, "मेरा मानना तो यही है कि सब साथ आएं, मेहनत करें और कुछ भी नहीं। कोई विवाद नहीं हुआ है। अब सबकुछ हमारे बीच सुलझ गया है। पहले जिस तरह से फिल्म आने वाली थी, वैसी ही आएगी। क्या होता है कि थोड़ा एक-दूसरे को फाइन ट्यून करना पड़ता है। सब क्रिएटिव लोग हैं। प्रियदर्शन, अक्षय, सुनील... सभी सालों से दोस्त हैं।”

परेश रावल ने खुद किया था पहले फिल्म को मना (Paresh Rawal News)

बता दें, परेश रावल ने पहले खुद हेरा फेरी 3 को छोड़ने का ऐलान किया था। परेश रावल को जो फिल्म के लिए साइनिंग अमाउंट के तौर पर 11 लाख रुपये भी मिले थे वह भी उन्होंने ब्याज के साथ लौटा दिए थे। कई दिनों तक कंट्रोवर्सी सुर्खियों में रही। हालांकि अब परेश ने फिल्म से वापस जुड़ने का ऐलान कर दिया। जिसे सुनकर एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक खुशी की लहर दौड़ गई है।