6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिस इंडिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

बॉलीवुड कलाकार परेश रावल ने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों को दिल में एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने 35 साल के करियर में हर तरह की भूमिकाएं अदा की हैं। रोल चाहे कोई भी हो परेश रावल उस रोल में जान डाल देते हैं। लेकिन क्या आप एक्टर की रियल लव स्टोरी के बारें में जानते है, चलिए जानते हैं दिलचस्प किस्सा…

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

May 30, 2022

Paresh Rawal was stunned by the beauty of Miss India Swaroop Sampat

मिस इंडिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

परेशरावल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। बता दे कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत विलेन की भूमिका से की थी। लेकिन अब की बात करें तो एक्टर जबरदस्त कॉमेडीकेलिएजानेजातेहैं।एक्टरकोफिल्म, गोलमाल, हंगामा, हेराफेरी जैसी फिल्मों ने बेस्ट कॉमेडियन का खिताब दिला दिया है। चरित्र अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान स्थापित की है। परेश रावल की निजी जिंदगी भी एकदम फिल्मी है, देखें उनकी लव स्टोरी...

बता दे कि एक्टर ने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं। परेश रावल की कॉमेडी टाइमिंग और सेंस के तो सभी दीवाने हैं।उन्होंने अपने अलग- अलग किरदारों से पूरे देश में पहचान स्थापित की है। कभी कॉमेडी कर एक्टर ने सभी के दिल को जीता हैं तो कभी विलने का किरदार निभा कर भी एक्टर ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं।

एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था। वहीं वे अपनी जवानी के दिनों में ही थिएटर जुड़ गए। इस दौरान साल 1979 में स्वरूप संपत मिस इंडिया बनी, उन्हें देखते ही एक्टर को उनसे प्यार हो गया था। उन्होंने तय कर लिया था कि वे शादी करेंगे तो स्वरूप से ही करेंगे। हालांकि ये इतनी आसान भी नहीं था, इसके लिए परेश रावल को की महीनों तक पापाड़ बेलने पड़े थे। फिर करीबन 12 साल बाद परेश रावल ने संपत से शादी रचाई। अब उनके 2 बच्चे हैं।

आपको बता दे कि 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस स्वरूप संपत से अभिनेता परेश रावल ने साल 1987 में शादी की थी। दोनों की दोस्ती साल 1975 में ही हो गई थी। दोनो की शादी काफी धूमधाम सेहुईथी।लेकिन दोनो की शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था।

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण का रोते हुए वीडियो हो रहा वायरल, जाने एक्ट्रेस के साथ Cannes में क्या हुआ?