scriptमिस इंडिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़ | Paresh Rawal was stunned by the beauty of Miss India Swaroop Sampat | Patrika News

मिस इंडिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

Published: May 30, 2022 11:55:40 am

Submitted by:

Manisha Verma

बॉलीवुड कलाकार परेश रावल ने अपने शानदार अभिनय से लाखों लोगों को दिल में एक अलग पहचान बनाई हैं। उन्होंने अपने 35 साल के करियर में हर तरह की भूमिकाएं अदा की हैं। रोल चाहे कोई भी हो परेश रावल उस रोल में जान डाल देते हैं। लेकिन क्या आप एक्टर की रियल लव स्टोरी के बारें में जानते है, चलिए जानते हैं दिलचस्प किस्सा…

Paresh Rawal was stunned by the beauty of Miss India Swaroop Sampat

मिस इंडिया की खूबसूरती पर फिदा हो गए थे परेश रावल, शादी के लिए बेलने पड़े थे पापड़

परेशरावल को आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। बता दे कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत विलेन की भूमिका से की थी। लेकिन अब की बात करें तो एक्टर जबरदस्त कॉमेडीकेलिएजानेजातेहैं।एक्टरकोफिल्म, गोलमाल, हंगामा, हेराफेरी जैसी फिल्मों ने बेस्ट कॉमेडियन का खिताब दिला दिया है। चरित्र अभिनेता के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान स्थापित की है। परेश रावल की निजी जिंदगी भी एकदम फिल्मी है, देखें उनकी लव स्टोरी…
बता दे कि एक्टर ने कई सारी सुपरहिट फिल्में की हैं। परेश रावल की कॉमेडी टाइमिंग और सेंस के तो सभी दीवाने हैं।उन्होंने अपने अलग- अलग किरदारों से पूरे देश में पहचान स्थापित की है। कभी कॉमेडी कर एक्टर ने सभी के दिल को जीता हैं तो कभी विलने का किरदार निभा कर भी एक्टर ने काफी लोकप्रियता हासिल की हैं।
paresh.jpg
एक्टर को बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक था। वहीं वे अपनी जवानी के दिनों में ही थिएटर जुड़ गए। इस दौरान साल 1979 में स्वरूप संपत मिस इंडिया बनी, उन्हें देखते ही एक्टर को उनसे प्यार हो गया था। उन्होंने तय कर लिया था कि वे शादी करेंगे तो स्वरूप से ही करेंगे। हालांकि ये इतनी आसान भी नहीं था, इसके लिए परेश रावल को की महीनों तक पापाड़ बेलने पड़े थे। फिर करीबन 12 साल बाद परेश रावल ने संपत से शादी रचाई। अब उनके 2 बच्चे हैं।
आपको बता दे कि 1979 में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली एक्ट्रेस स्वरूप संपत से अभिनेता परेश रावल ने साल 1987 में शादी की थी। दोनों की दोस्ती साल 1975 में ही हो गई थी। दोनो की शादी काफी धूमधाम सेहुईथी।लेकिन दोनो की शादी में कुछ चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो