20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

परिणीति को अर्जुन ने मारे असली चांटे, घाव गिनने ही बंद कर दिए थे

'संदीप और पिंकी फरार' के पीछे की कहानी

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Mar 12, 2021

परिणीति को अर्जुन ने मारे असली चांटे, घाव गिनने ही बंद कर दिए थे

परिणीति को अर्जुन ने मारे असली चांटे, घाव गिनने ही बंद कर दिए थे,परिणीति को अर्जुन ने मारे असली चांटे, घाव गिनने ही बंद कर दिए थे,परिणीति को अर्जुन ने मारे असली चांटे, घाव गिनने ही बंद कर दिए थे

अगले सप्ताह रिलीज हो रही यशराज बैनर की 'संदीप और पिंकी फरार' के लिए परिणीती चोपड़ा ने सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की है बल्कि असल में मार भी खाई है। फिल्म के निर्देशक दिबाकर बैनर्जी ने हाल ही एक इंटरव्यू में बताया कि, 'अभी तक दोनों ने टिपिकल रोमांटिक फिल्मों में काम किया है, लेकिन इस फिल्म में कहानी और सिचुएशन की मांग को देखते हुए दोनों को एक-दूसरे को सच में मारना था। हम दोनों के बीच की हिंसा को असली दिखाना चाहते थे। दोनों अपने किरदार में पूरी तरह डूब गए। शूटिंग खत्म होने तक परिणीति को कितने घाव लगे हैं, इसका तो हमने हिसाब रखना ही छोड़ दिया था।'

गौरतलब है कि फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार है' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म ठीक 7 दिन बाद यानी 19 मार्च को सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी. इस फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म संदीप और पिंकी फरार कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी. अगर ट्रेलर की बात करें तो ट्रेलर में ये दिखाया गया है कि कैसे संदीप और पिंकी पुलिस से बच कर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं . वे भागते हुए नेपाल पहुंच जाते हैं. पुलिस हर तरफ दोनों की खोज कर रही है और दोनों अपने आप को बचाते नजर आ रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा हाल ही 'गर्ल इन ए ट्रेन ' में भी नज़र आयी थीं जिसमे उनकी परफॉर्मेंस की जमकर तारीफें हो रही हैं।

गौरतलब है की परिणीति ने लीक से हटकर कुछ फिल्में की हैं जिनमे उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया आगे है। जल्द ही वे साइना नेहवाल की बायोपिक में बड़े परदे पर बैडमिंटन स्टार बनकर उतरने वाली हैं।

कभी अपने मोटापे और बेडौल शरीर के कारण बॉडी शमिंग झेल चुकी परिणीति ने बीते कुछ सालों में जबरदस्त मेहनत कर हॉट और स्लिम बॉडी बनायी है जिसके लिए उन्होंने बहुत कड़ी म्हणत भी की है।