
भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया: परिणीति ने अजय देवगन संग रोमांस करने से किया इनकार, फिल्म में से पीछे खींच लिए हाथ
बॅालीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) को कुछ वक्त पहले एक्टर अजय देवगन स्टारर फिल्म 'भुज: दी प्राइड ऑफ इंडिया' ( Bhuj: The Pride of India ) के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन डेट्स न मिलने के कारण परिणीति ने इस फिल्म से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
इन दिनों एक्ट्रेस साइना नेहवाल की बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' ( the girl on the train ) के शेड्यूल में भी व्यस्त हैं। यही कारण है कि वह भुज के लिए वक्त नहीं निकाल पा रहीं।
जानकारी के मुताबिक 'भुज' फिल्म में एक्टर अजय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, एमी विर्क और प्रनिथा सुभाष भी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म पूरे 100 करोड़ के बजट में बनाई जाएगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक दुधैया करेंगे और फिल्म को अजय देवगन और भूषण कुमार मिलकर प्रोड्यूस करने वाले हैं। 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' एक ऐतिहासिक कहानी है जो इंडिया पाकिस्तान के बीच हुई 1971 की लड़ाई पर आधारित होगी। यह फिल्म अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।
Published on:
12 Nov 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
