12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Video : ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग के बीच इस अंदाज में दोस्तों संग मस्ती करती दिखीं परिणीति

परिणीति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग में बिजी हैं।

2 min read
Google source verification
parnitee

parnitee

बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अपनी क्यूटनेस और एक्टिंग की वजह से काफी पसंद की जाती हैं। परिणीति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग में बिजी हैं। विपुल शाह की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की शूटिंग पंजाब में चल रही हैं। परिणीति इन दिनों अपनी कई तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर जमकर शेयर कर रही हैं। हाल ही में परिणीति ने एक वीडियो शेयर किया है।

बिग बी ने शेयर की कॅरियर की पहली तस्वीर, कहा—'कोई आश्चर्य नहीं है कि मैं रिजेक्ट कर दिया गया था'

इस वीडियो में वह अपने तीन दोस्तों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। वीडियो में सभी बहुत ही अजीब अंदाज में नजर आ रहे हैं। वहीं परिणीति अजीबोगरीब चेहरा बनी रही हैं तो उनके पीछे मौजूद उनकी सहेलियां भी कुछ अलग किस्म की मस्ती करती नजर आ रही हैं। दिनरात शूट करने के बाद इतनी मस्ती तो बनती है।

नवाजुद्दीन के बाद टाइगर श्रॉफ की मां का नाम जुड़ा CDR मामले में
परिणीति की फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की बात करें तो यह फिल्म 7 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन लीड रोल में नजर आएंगे। अर्जुन और परिणीति इससे पहले दो और फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। ‘नमस्ते इंग्लैंड’ उनकी तीसरी फिल्म है।

रानी मुखर्जी के कमरे से निकलते देखे गए थे गोविंदा , पत्नी को पता चला तो हुआ बवाल

Normal people. @sanjanabatra @artinayar @gohar__shaikh #NamasteEngland

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

अर्जुन और परिणीति तीसरी बार एक साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले अर्जुन और परिणीति ‘इश्कजादे’ में नजर आ चुकी है। साथ ही दोनों ने हाल ही में दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' की शूटिंग खत्म की है। इन दोनों की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद करते हैं।

फिल्म ‘इश्कजादे’ फिल्म में दोनों केमिस्ट्री को सभी ने खूब सराहा था। निर्देशक विपुल शाह की 'नमस्ते इंग्लैंड' पंजाब और कनाडा में फिल्माई जाएगी।