19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sushant Singh Rajput को याद कर इमोशनल हुईं परिणीति चोपड़ा, पोस्ट शेयर कर कहा- मिस यू

परिणीति चोपड़ा ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Sep 14, 2024

parineeti chopra remember Sushant Singh Rajput

सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आज (14 सितंबर) अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसी स्टोरी शेयर की, जिसे देखने के बाद आप भी इमोशनल हो जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए राजस्थान में 'शुद्ध देसी रोमांस' की शूटिंग के दौरान बनी यादों को ताजा किया है।

परिणीति ने सुशांत सिंह राजपूत के लिए कही ये बात

परिणीति ने एक इंस्टाग्राम यूजर का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन जगहों को दिखाया गया है, जहां परिणीति और सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस' सॉन्ग को शूट किया था। इसमें राजसी मेहरानगढ़ किले और जोधपुर, राजस्थान के महल और गलियां शामिल हैं। वीडियो शेयर करते हुए परिणीति ने कैप्शन में लिखा, 'यह बहुत अच्छा है। सुशांत मिस यू… इस दौरान हमने कितना मजा किया था।'

यह भी पढ़ें: इन OTT प्लेटफॉर्म पर देखिए सुशांत सिंह राजपूत की यादगार फिल्में

फिल्म के बारे में

मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी 'शुद्ध देसी रोमांस' में सुशांत सिंह राजपूत, परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में थे। इसे आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म में लिव-इन रिलेशनशिप और अरेंज मैरिज पर युवा पीढ़ी के विचारों को दिखाया गया है।