
चोट से आराम मिलते ही वापस कोर्ट में लौटी परिणीति, अब लगातार आठ घंटे खेलेंगी बैडमिंटन
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ( Parineeti Chopra ) कुछ समय से गर्दन में चोट लगने के कारण रेस्ट कर रही थीं। लेकिन अब उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में फिर से वापसी कर ली है। वह इन दिनों बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ( saina nehwal ) की बायोपिक ( Saina Nehwal biopic ) 'साइना' की तैयारी में जुटी हैं।
परिणीति ने बताया कि अब मैं अब सौ प्रतिशत फिट हूं और बैडमिंटन कोर्ट में कदम रखने और खेल को दोबारा से खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हूं। मैं 'साइना' ( saina ) फिल्म की पूरी टीम को उनके बहुमूल्य समर्थन और अपनी मेडिकल टीम को मुझे जल्दी से ठीक करने के लिए धन्यवाद देती हूं।
आठ घंटे लगातार खेलेंगी बैडमिंटन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति अब फिल्म के ऐसे हिस्से को फिल्मा रही हैं जिसके लिए उन्हें आठ घंटे की समय सीमा तक इस खेल को खेलने की आवश्यकता होगी। परिणीति के गर्दन और रीढ़ की हड्डी के पास ऐंठन की वजह से डॉक्टर ने दस दिन तक बैडमिंटन न खेलने की सलाह दी थी। एक्ट्रेस फिर से अपने पूरे दमखम के साथ वापस आने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि अमोल गुप्ते 'साइना' का निर्देशन कर रहे हैं और यह फिल्म टी-सीरीज के बैनर तले भूषण कुमार व कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस की जा रही है।
Published on:
28 Nov 2019 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
