
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में इतिहास रचते हुए भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर अभिनेता आर माधवन ने भी बधाई दी है। लक्ष्य सेन ने ताइवान के चोउ टिएन चेन को 19-21, 21-15, 21-12 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आर माधवन ने लिखा, "लक्ष्य सेन, आपने हमें गर्वित किया है। सेमीफाइनल में आपकी जगह बनाना भारतीय बैडमिंटन के लिए ऐतिहासिक क्षण है। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और आगे की सफलता के लिए शुभकामनाएं।"
लक्ष्य सेन ने अपने बेहतरीन खेल और मजबूत इच्छाशक्ति से न केवल सेमीफाइनल में प्रवेश किया बल्कि भारत का नाम भी रोशन किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की सराहना देशभर में हो रही है।
इससे पहले कभी कोई भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया था। लक्ष्य की इस उपलब्धि ने भारतीय बैडमिंटन के लिए नए मानक स्थापित किए हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बने हैं।
आर माधवन का संदेश आर माधवन ने लक्ष्य सेन को बधाई देते हुए उनके जज्बे और खेल भावना की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लक्ष्य की सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है। माधवन ने लक्ष्य को भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं भी दीं।
Published on:
03 Aug 2024 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
