scriptParveen babi death emotional journey KabirBedi reveals actress funeral | परवीन बॉबी को जिंदगी भर नहीं मिला प्यार लेकिन अंतिम समय में साथ आए थे ये तीनों प्रेमी | Patrika News

परवीन बॉबी को जिंदगी भर नहीं मिला प्यार लेकिन अंतिम समय में साथ आए थे ये तीनों प्रेमी

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2021 01:42:37 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

परवीन बॉबी जितनी खूबसूरत और फेमस थी उतना ही उनका अंत काफी दर्दनाक था। जब उनकी मौत हुई थी उस समय बॉलीवुड का एक सेलिब्रटी भी उनके अंतिम संस्कार में नही पंहुचा था।

Parveen babi
Parveen babi

नई दिल्ली। बॉलीवुड की बिंदास और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक रही परवनी बॉबी (Parveen Babi) 70 से 80 के दशक की सबसे टॉप स्टार्स की लिस्ट में शुमार थी। उनकी अदाकारी को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में टूट पड़ती थी लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब उनकी मौत हुई थी उस समय एक आदमी भी उनके पास नही पंहुचा था। उनके अंतिम समय में सिर्फ उनका साथ देने के लिए तीन स्टार डैनी (Danny) , कबीर बेदी (Kabir Bedi) और महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ही नजर आए थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.