वक्त से आगे की एक्ट्रेस थीं परवीन बाबी, मौत आज भी है पहेली
Published: Jan 20, 2022 05:31:58 pm
परवीन बाबी का सिक्का 70 के दशक में बॉलीवुड में काफ़ी ज़्यादा चलता था। यह कहना भी ग़लत नहीं होगा कि परवीन बाबी अपने वक़्त से आगे की एक्ट्रेस रही और वक़्त से आगे चली भी गई।
बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बाबी 70 के दशक में बॉलीवुड पर राज करती थी। उस वक़्त जहां अभिनेत्रियां सलवार सूट में नज़र आती थी वहीं परवीन बाबी एकदम कॉन्फिडेंस के साथ बोल्ड अदाओं से लोगों का दिल जीत लेती थी। क़रीब तीन दशक तक परवीन बाबी ने कई उतार चढ़ाव देखें। परवीन बाबी का ऑन स्क्रीन ज़िंदगी काफ़ी ज़्यादा ग्लैमरस था लेकिन बात करें उनकी असल ज़िंदगी की तो वह काफ़ी दुखद रहा।