9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ की सफलता के बाद किंग खान ने किया ‘पठान 2′ का ऐलान, बताया इस बार कैसा होगा उनका लुक

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पठान की आंधी चल रही है। फिल्म पहले दिन से ही दबाकर कमाई कर रही है। पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया जाएगा, जिसका ऐलान किंग खान ने कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 31, 2023

pathaan 2

pathaan 2

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हर रोज नए रिपॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म धड़ाधड़ा कमाई कर रही है। वहीं फिल्म में एक्शन सीन्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। खबर है फिल्म की सफलता को देखते हुए अब फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी की जा रही है।

पठान' की सक्सेस को मद्दनेजर रखते हुए मेकर्स ने सोमवार को मुंबई में एक प्रेस इवेंट रखा, जिसमें 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने इस फिल्म के पार्ट को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धार्थ से शाहरुख के साथ उनकी अगली फिल्म के बारे में पूछा गया। इसी के बाद इवेंट में जुटे प्रशंसकों ने हूटिंग शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें- पति विराट संग पीएम मोदी के गुरु के आश्रम पहुंची अनुष्का

सिद्धार्थ आनंद से पूछा जाता है कि अब आगे क्या होने वाला है? इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, 'पठान आई है, पठान हिट हुई है, उसके बाद क्या बनाएंगे?'

इसपर लोग चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘पठान 2’, जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद बोलते हैं, 'अगर जनता चाहती है तो आ सकती है पठान 2।'

वहीं ‘पठान 2’ को लेकर शाहरुख खान ने कहा, 'पठान की सफलता के बाद मेरा परिवार काफी खुश है। अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो पूरी कोशिश करूंगा कि इससे ज्यादा मेहनत से काम करूं और हां पठान 2 में बाल और ज्यादा उगाऊंगा।'

'पठान' का जलवा अभी भी कायम है। फिल्म ने पांच दिन में 500 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक वीकेंड पर सबसे ज्यादा 271 करोड़ का कलेक्शन करने वाली इकलौती बॉलीवुड फिल्म 'पठान' (Pathaan) बनी है।

यह भी पढ़ें- पठान के विरोध के बीच मौलवी का बयान वायरल