
shah rukh khan
शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म हर रोज नए रिकॉर्ड कायम कर रही है। रिलीज के 9-10 दिन बाद भी पठान के ज्यादातर शोज हाउसफुल जा रहे हैं। किंग खान इस जीत का कारण अपने फैंस को मान रहे हैं, जिसके चलते एक बार उन्होंने #AskSRK सेशन रखा।
#AskSRK सेशन के दौरान किंग खान ने फैंस के सवालों के मजेदार जवाब दिए। शनिवार को शाहरुख खान एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के जरिए अपने फैंस से रुबरू हुए।
एक फीमेल यूजर ने शाहरुख को ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैरिज प्रपोजल तो नहीं, लेकिन क्या मैं आपको वैलेंटाइन डे की डेट पर साथ चलने के लिए पूछ सकती हूं?' इसका जवाब बड़े प्यार से देते हुए शाहरुख ने लिखा, 'मैं डेट के तौर पर बहुत बोरिंग हूं... किसी कूल लड़के को ले जाओ और थिएटर में पठान देखना।'
यह भी पढ़ें- बनने जा रहा है '3 इडियट्स' का सीक्वल?
एक यूजर ने कमेंट करते हुए शाहरुख खान से कहा कि 'पांच बार गया पठान देखने 700 करोड़ में से एक करोड़ तो दे ही दो सर...' अपने इस फैन को जवाब देते हुए शाहरूख खान ने उन्हें शेयर मार्केट का हिसाब किताब समझा डाला है। शाहरुख ने रिप्लाई करते हुए लिखा 'भाई इतना रेट ऑफ रिटर्न नहीं मिलता शेयर मार्केट में भी नहीं, फिल्म को और कई बार देखो फिर सोचेंगे... हा हा हा पठान।'
एक फैन ने पूछा, 'इस तरह से हीरो का रोल करोगे या कभी फिल्म में हीरो या हीरोइन के पिता बनने का प्लान है।' शाहरुख ने जवाब दिया, 'तुम बाप बनो, मैं हीरो ही ठीक हूं।'
एक फैन ने सवाल किया, 'पठान का रियल कलेक्शन कितना है?' शाहरुख खान ने कहा, '5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ तारीफ, 3250 करोड़ हग, 2 बिलियन स्माइल और अभी बाकी है। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?'
एक फैन ने कहा, 'भाई मेरे सपनों में आना बंद करो, अब बहुत हो गया भाई।' शाहरुख खान ने जवाब दिया, 'आप सोना बंद करो दो, नहीं आऊंगा।'
यह भी पढ़ें- सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज
Published on:
04 Feb 2023 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
