
pathaan
4 साल बाद बड़े पर्दे पर पठान बनकर उतरे शाहरुख खान का जादू आखिरकार चल ही गया। 25 जनवरी को दुनियाभर में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म 'पठान (Pathaan)' ने 5 दिनों के अंदर 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया है।
फिल्म की सफलता से गदगद मेकर्स ने एक इवेंट का आयोजन किया, जहां फिल्म की स्टारकास्ट भी मौजूद रही और कई सारे खुलासे किए गए। इस इवेंट में 'पठान' की लीड स्टार कास्ट शाहरुख सहित दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी स्टेज पर मौजूद थे, जहां सभी मीडिया से बातचीत करते नजर आए।
इस इवेंट के दौरान कई बातों का खुलासा हुआ। किंग खान ने ये भी बताया कि वो जॉन की किस चीज से परेशान हैं। इवेंट की शुरुआत में पहले जॉन अब्राहम एक्टर शाहरुख खान के कमबैक को लेकर अपनी बात रखते हुए नजर आते हैं।
यह भी पढ़ें- अस्पताल में भर्ती हैं इलियाना डिक्रूज
वो कहते हैं कि शाहरुख खान ने वापसी नहीं की है बल्कि वो लू (वाशरूम) के ब्रेक पर गए थे। इसके बाद शाहरुख खान से पूछा जाता है कि वो ऐसा क्या खाते हैं क्योंकि हर कोई उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करता है।
इसका जवाब शाहरुख खान देने वाले ही होते है कि जॉन अब्राहम कहते हैं मेरे पास्ता। तो शाहरुख खान आगे अपनी बात रखते हुए कहते हैं,' जॉन एक पास्ता बनाता है। मैं सोच रहा हूं कि मैं अपना पिज्जा ही खाऊं। इसका पास्ता ना खाऊं। इस फिल्म के अंदर एक ही चीज ऐसी थी जोकि मुझे से सहन नहीं हो सकी। लेकिन मैं अपने प्रेम की वजह से कभी बोल नहीं सका लेकिन आज दिल खोलकर कह रहा हूं कि जॉन तू भी वो पास्ता खाना छोड़ दें। वो पास्ता ऐसा था जैसे कार्डबोर्ड को 20 साल कबबर्ड में रखा गया हो और फिर उसे निकालकर खाना शुरू कर दिया। भाई तू भी वो पास्ता खाना बंद कर दे।
इसके बाद सिद्धार्थ आनंद से पूछा जाता है कि अब आगे क्या होने वाला है? इसका जवाब देते हुए सिद्धार्थ कहते हैं, 'पठान आई है, पठान हिट हुई है, उसके बाद क्या बनाएंगे?'
इसपर लोग चिल्लाते हुए कहते हैं, ‘पठान 2’, जिसके बाद सिद्धार्थ आनंद बोलते हैं, 'अगर जनता चाहती है तो आ सकती है पठान 2।'
वहीं ‘पठान 2’ को लेकर शाहरुख खान ने कहा, 'पठान की सफलता के बाद मेरा परिवार काफी खुश है। अगर इस फिल्म का सीक्वल बनता है तो पूरी कोशिश करूंगा कि इससे ज्यादा मेहनत से काम करूं और हां पठान 2 में बाल और ज्यादा उगाऊंगा।'
Published on:
31 Jan 2023 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
