scriptpathaan 2 sequel shah rukh khan and siddharth anand planning for second part of pathaan | 'पठान' की सफलता के बाद किंग खान ने किया ‘पठान 2' का ऐलान, बताया इस बार कैसा होगा उनका लुक | Patrika News

'पठान' की सफलता के बाद किंग खान ने किया ‘पठान 2' का ऐलान, बताया इस बार कैसा होगा उनका लुक

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 09:58:21 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पठान की आंधी चल रही है। फिल्म पहले दिन से ही दबाकर कमाई कर रही है। पहली फिल्म की सफलता को देखते हुए अब फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाया जाएगा, जिसका ऐलान किंग खान ने कर दिया है।

pathaan 2
pathaan 2
सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' हर रोज नए रिपॉर्ड कायम कर रही है। फिल्म धड़ाधड़ा कमाई कर रही है। वहीं फिल्म में एक्शन सीन्स लोगों का दिल जीत रहे हैं। खबर है फिल्म की सफलता को देखते हुए अब फिल्म के दूसरे पार्ट की तैयारी की जा रही है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.