
Pathaan Box Office Collection Day 39
Pathaan Worldwide Collection: 'पठान' की कमाई ने बॉकस ऑफिस पर गदर मचा रखा है। शाहरुख की फिल्म की कमाई का कहर ही है कि फिल्म छठे हफ्ते भी धमाकेदार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म पठान (Pathaan) ने सभी मेगा बजट फिल्म के अबतक के धांसू कलेक्शन को पछाड़ते हुए अब नंबर वन जगह ले ली है। फिल्म पठान ने 38वें दिन ही प्रभास की बाहुबली 2 के अबतक के सबसे ज्यादा अधिक कमाई के रिकॉड को तोड़ दिया है। फिल्म बाहुबली 2 ने 105 दिनों में 510.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जबकि किंग खान की पठान ने केवल 38 दिनों में ही इस आंकड़े को पार करते हुए 511.4 करोड़ रुपए का धांसू कलेक्शन किया है। फिल्म की इस ह्यूज सक्सेस से फिल्म की स्टारकास्ट के साथ ही शाहरुख-दीपिका-जॉन अब्राहम के फैंस खुशी से झूम रहें हैं। तो वहीं फिल्म बाहुबली 2 के फिल्ममेकर्स की पूरी टीम और स्टारकास्ट ने शाहरुख खान की उनकी इस बेहतरीन उपलब्धि के लिए बधाई दी है। चलिए जानते है 39वें दिन पठान का कलेक्शन कितनी ऊचाइयां छू रहा है।
Pathan Collection: फिल्म पठान (Pathan) ने अभीतक एक्टर यश की केजीएफ 2, आमिर खान की दंगल, विवेक अग्निहोत्री निर्देशित फिल्म द कश्मीर फाइल्स और अब साउथ हीरो प्रभास की फिल्म बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को भी तोड़कर एक और इतिहास रच दिया है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म पठान ने सभी बड़ी फिल्मों के कलेक्शन को तोड़कर नंबर वन का दर्जा हासिल कर लिया है।
यह भी पढ़ें : यूट्यूबर अरमान मलिक ने दो प्रेग्नेंट पत्नियों के बाद तीसरी शादी के बारें में किया खुलासा
(Pathan Movie) 37वें दिन फिल्म ने इंडिया में 638 करोड़ की कमाई की, जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 387.08 करोड़ रुपए के रिकार्ड्स बनाए। ओवरसीज में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 1025.47 करोड़ हो गया था। इसके बाद 37वें दिन फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस 75 लाख का रहा जबकि फिल्म ने 528.77 करोड़ की कमाई की। 39वें दिन फिल्म ने 530 करोड़ का धमाकेदार कलेक्शन किया जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1.07 करोड़ का कलेक्शन किया है। अब फिल्म का 39वें दिन ऑलओवर वर्ल्डवाइड ( Rs 1033 crore Worldwide) कलेक्शन 1033 करोड़ रुपए हो गया है, जोकि एक खुद में एक बड़ा रिकार्ड है।
शाहरुख खान की फिल्म पठान के बाद अब उनके फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म (Shah Rukh Khan film Pathan) जवान (Jawan), डंकी (Dunki) और डॉन 3 (Don 3) का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म पठान की इस ह्यूज सक्सेस से शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके खुशी जाहिर की है। शाहरुख खान की फिल्म पठान की कमाई के आंकड़े इतने बड़े गो चुके हैं कि अब यह रिकॉर्ड किसी हीरो की फिल्म के लिए तोड़ना आसान नहीं होगा। 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान ने इसके बाद रिलीज हुई किसी भी एक्टर की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 3 तीनों से ज्यादा टिकने नहीं दिया। जिसमें शामिल है 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म शहजादा (Shehzada) और 24 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी (Selfiee)। यह दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टाय टाय फुस हो गई। अब देखना ये है कि क्या 8 मार्च को रिलीज होने वाली रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' (Tu Jhoothi Main Makkar) एसआरके (SRK) की फिल्म के रिकॉर्ड को तोड़ पाएगी।
यह भी पढ़ें : उर्फी जावेद को भरी महफिल में अर्जुन कपूर ने खींचा और फिर....
Updated on:
05 Mar 2023 09:31 pm
Published on:
05 Mar 2023 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
