8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा कायम, 18वें दिन की ताबातोड़ कमाई

Pathaan WorldWide Collection: पठान ने 18वें दिन भी धांसू कमाई करके बॉक्सऑफिस पर अपनी पकड़ बना रखी है। शाहरुख खान की फिल्म पठान ने अबकर 900 करोड़ रुपए का आकड़ा पार करके इतिहार रच दिया है।

2 min read
Google source verification

image

Anju Chaudhary Bajpai

Feb 12, 2023

pathaanbox.jpg

Pathaan WorldWide Collection

Pathaan Box Office Collection Day 18: चार सालों बाद शाहरुख खान की फिल्मों में वापसी कई इतिहास रच रही है। किंग खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म पठान का कलेक्शन बढ़ता ही जा रहा है। वीकेंड पर बुलेट की रफ्तार से भी तेजी से आगे बढ़ रही फिल्म पठान बॉक्स ऑफस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म का 18वें दिन का कलेक्शन घरेलू बॉक्सऑफिस पर दो डिजिट पर जा पहुंचा है। फिल्म की ताबातोड़ कमाई से यह साफ हो रहा है कि भले ही शाहरुख खान चार सालों से फिल्मों से दूरी बनाएं थे, लेकिन एसआरके (Shah Rukh Khan) के फैंस उन्हें बेहद प्यार करते हैं। तभी तो 25 जनवरी को रिलीज हुई पठान (Pathaan) अभी भी बॉक्सऑफिस पर अपनी अच्छी पकड़ बनाए हुए है। फिल्म पठान ने अपने 18वें दिन कुल 10.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने यह कुल कमाई तेलुगू, तमिल और हिंदी भाषाओं में केवल भारत में की है। घरेलु बॉक्सऑफिस पर पठान ने केवल हिंदी में 475.55 करोड़ रुपये की का कुल कलेक्शन कर लिया है। वहीं फिल्म पठान हिंदी में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई है। भारत में सभी भाषाओं के अंदर इस फिल्म ने कुल 572 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म पठान ने अपने तीसरे शुक्रवार यानी 17वें दिन 5.90 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं।


घरेलू बक्सऑफिस पर पठान ने अबतक की कमाई के आंकड़ें इत तरह रहे हैं। पहले दिन पठान ने 57 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन 70.50 करोड़ रुपए की कमाई की। तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए। चौथे दिन 53.25 करोड़ रुपए। पांचवें दिन 60.75 करोड़ रुपए। छठे दिन 26.50 करोड़। सातवें दिन 21 करोड़ रुपए। आठवे दिन 18.25 करोड़ रुपए। 9वां दिन 15.65 करोड़ रुपए। 10वां दिन 14 करोड़ रुपए। 11वां दिन 23.25 करोड़ रुपए। 12वां दिन 28.50 करोड़ रुपए। 13वे दिन 8.55 करोड़ रुपए। 14वां दिन 7.75 करोड़ रुपए। 15वां दिन 6.75 करोड़ रुपए। 16वां दिन 5.95 करोड़ रुपए। 17वां दिन 5.90 करोड़ रुपए और 18वां दिन 10 करोड़ रुपए।

यह भी पढ़ें : Bigg Boss 16 Winner: 'बिग बॉस 16' वोटिंग का हुआ खुलासा, जाने कौन हैं बिग बॉस 16 विनर 2023

भारत में जोरदार कमाई के साथ ही फिल्म पठान ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी धांसू रहा। पठान ने सिर्फ 17 दिनों में ही 900 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके 900 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। पठान की कमाई अब रुकने वाली नहीं है। शाहरुख खान के फैंस अब डंकी (Dunky) और फिल्म जवान (Jawaan) का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।


फिल्म पठान का तीसरे शनिवार का कलेक्शन भी सामने आ चुका है । फिल्म के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक 18वें दिन 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस लिहाज से फिल्म ने घरेलु बॉक्सऑफिस पर 500 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है। वीकेंड का फायदा मिलते हुए रविवार के बाद फिल्म को और भी फायदा हो सकता है। शाहरुख खान के फैंस को शाहरुख खान के फैंस अब एक्टर की अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं।

यह भी पढ़ें : शादी के बाद कियारा आडवाणी ने बदला नाम, अब क्या कहकर बुलाएंगे कियारा को सिद्धार्थ मल्होत्रा