24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ की रिलीज से पहले मन्नत के बाहर उमड़ा फैंस का हुजूम, शाहरुख खान ने मांगी हाथ जोड़कर माफी

शाहरुख की फिल्म पठान को रिलीज होने में अब कुछ ही वक्त बचा है। किंग खान के फैंन फिल्म रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म रिलीज से पहले किंग खान ने फैंस से हाथ जोड़कर मांगी है, जसकी तस्वीर धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jan 23, 2023

srk.jpg

pathan

शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान (Pathaan) रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है। फिल्म को लेकर फैंस की दीवानगी खूब देखने को मिल रही है। फिल्म की टिकटों की एडवांस बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है।

किंग खान कुछ ही दिनों में पर्दे पर पठान बनकर उतरने वाले हैं। ऐसे में अब किंग खान ने फिल्म रिलीज से पहले फैंस से माफी मांगी है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर शाहरुख खान ने ऐसा क्यों किया तो चलिए हम आपको बताते हैं।

दरअसल में फैंस की भारी भीड़ 'मन्नत' के बाहर इकट्ठा हो गई ताकि शाहरुख को उनकी फिल्म 'पठान' की रिलीज के लिए शुभकामनाएं दे सके। शाहरुख खान ने भी उन्हें उदास नहीं किया और वो 'मन्नत' की छत पर आए और फैंस से मिले।

यह भी पढ़ें- 'पठान' के बाद फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का हुआ विरोध

शाहरुख को देख भीड़ बौखला गई और सीटियां बजाना और 'शाहरुख खान' चिल्लाना शुरू कर दिया।

शाहरुख खान से मिलने के लिए मन्नत के बाहर भारी भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किंग खान की झलक पाने के लिए फैंस कितने एक्साइटेड थे। लेकिन, इस वजह से वहां हर तरफ जाम लग गया और लोग काफी देर तक फंसे रहे।

शाहरुख खान ने इसके लिए फैंस से सोशल मीडिया के जरिए माफी मांगी। वहीं शाहरुख खान ने ट्रेफिक मैनेज करने वालों से माफी भी मांगी।

फैंस द्वारा बरसाए गए प्यार का किंग खान ने ये वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किया और लिखा- 'एक प्यारी रविवार की शाम के लिए शुक्रिया… सॉरी लेकिन मुझे उम्मीद है कि लाल गाड़ी वालों ने अपनी कुर्सी की पेटी बांध ली थी। #पठान के लिए अपने टिकट बुक करें और मैं आपको वहां देखूंगा।'

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन इब्राहिम की फिल्म पठान का ट्रेलर तीन भाषाओं में रिलीज किया गया है। जिसमें हिंदी के अलावा तेलुगू और तमिल शामिल हैं। फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और ऐसे में फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

यह भी पढ़ें- सिंपल आउटफिट में भी हसीन लगीं मृणाल ठाकुर