सिनेमा हॉल के अंदर हुई आतिशबाजी, पठान के लिए क्रेजी हुए फैंस
Pathaan Cinema hall Video: फिल्म पठान से शाहरुख खान ने भले ही चार सालों बाद कमबैक किया हो, लेकिन उनके लिए फैंस की दीवांगनी अब पागलपन में तबदील होती नजर आ रही है। सिनेमा हॉल का यह नजारा यही बयां कर रहा है। सिनेमा हॉल के अंदर आतिशबाजी का यह नजारा देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान।