
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ( shahrukh khan ) की 'पठान' ( pathaan ) ने बॅाक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए हैं। स्टार की फिल्म बेशुमार कमाई कर टॅाप फिल्मों की लिस्ट में आगे आती जा रही है। इसमें शाहरुख के अलावा एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) और जॅान अब्राहम ( john abraham ) भी लीड रोल में हैं। हाल ही फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई। इस दौरान तीनों स्टार्स ने फिल्म को लेकर एक्सपीरियंस शेयर किया।
शाहरुख ने प्रेस कॅान्फ्रेंस में बताया कि जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं तो उन्होंने प्रोफेशन बदलने का मन बना लिया था। अपने कॅरियर के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा,'जब लोगों ने कहा कि मेरी फिल्में नहीं चल रहीं हैं तब मैंने कुकिंग सीखना शुरू किया। मैंने सोचा रेस्तरां शुरू करते हैं। यहां तक कि उन्होंने इसी फ्लो में इटेलियन डिसेज बनानी भी सीख ली थीं।'
गौरतलब है कि शाहरुख खान की इस फिल्म से सिद्धार्थ आनंद का भी जलवा कायम हो गया है। हिंदी फिल्म के इतिहास में 5 दिन के कलेक्शन की बात करें तो पठान बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है। मूवी ने अबतक तीन सौ करोड़ (325 cr) के लगभग कमाई की है। अब देखना होगा कि यह और कितने बड़े रिकॅार्ड तोड़ती है।
Published on:
30 Jan 2023 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
