
pathaan trailer
शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर जहां बवाल कटा हुआ है तो वहीं फिल्म को लेकर फैंस में क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में घोषणा की गई थी कि इस स्पाई यूनिवर्स फिल्म का थिएट्रिकल ट्रेलर 10 जनवरी को रिलीज होगा। ऐसे में क्रेज दोगुना हो गया है।
अब सुनने में आ रहा है कि फिल्म के ट्रेलर में किंग खान के साथ सलमान खान भी नजर आएंगे। दरअसल में मेकर्स ने फैंस के साथ गुगली खेल दी है। खबर है कि फिल्म 'पठान' के दो ट्रेलर रिलीज किए जाएंगे।
एक ट्रेलर में जहां शाहरुख, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम जैसे लीड किरदारों से मिलवाया जाएगा तो वहीं दूसरे में सलमान नजर आएंगे।ऐसा इसीलिअ किया जाएगा ताकि उन्हें टाइगर फिल्मों की फ्रैंचाइजी की तरह टाइगर के रूप में दिखाया जा सके।
यह भी पढ़ें- साजिद से मिलकर फफक फफक कर रोने लगीं फराह खान
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में सलमान की एंट्री बहुत जबरदस्त दिखाई जाने वाली है। उनकी एंट्री हेलीकॉप्टर में दिखाई जाएगी। सलमान हेलीकॉप्टर में उड़ान भरते हुए आएंगे और रूसी जेल तोड़कर भाग रहे शाहरुख की मदद करते हुए उन्हें रूसी सैनिकों से बचा कर ले जाएंगे।
आदित्य चोपड़ा अपनी फिल्म का सस्पेंस बनाकर रखना चाहते हैं इसलिए उन्होंने फिल्म के दो ट्रेलर एडिट करवाए हैं। फिल्म पठान के सॉन्ग ‘बेशरम रंग’ के रिलीज होने के बाद से हंगामा मचा हुआ है।
दीपिका पादुकोण के केसरी रंग की बिकिनी पहने पर आपत्ति जताई जा रही है। भगवा रंग के आउटफिट को लेकर राजनेता और दक्षिणपंथी समर्थक विरोध कर रहे हैं। विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने दीपिका के बिकनी वाले सीन पर भी कांट-छांट की है, वहीं फिल्म के दृश्यों में कुछ और बदलाव कराने के बाद इसे U/A सर्टिफिकेट थमा दिया गया है।
'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी 'पठान' में शाहरुख, दीपिका और जॉन एक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- इतनी बड़ी हो गई हैं 'कल हो ना हो' की जिया
Published on:
09 Jan 2023 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
