scriptPathaan vs Shehzada: Shah Rukh Khan gave tough fight to Kartik Aaryan Shehzada knows Box Office Collection Day 3 | पठान के आगे फुस्स हुई शहजादा, वीकेंड पर भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू | Patrika News

पठान के आगे फुस्स हुई शहजादा, वीकेंड पर भी नहीं चला कार्तिक आर्यन का जादू

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 01:54:45 pm

Pathaan vs Shehzada: चार हफ्तों से धुंआधार कमाई कर रही शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के आगे फुस्स होती नजर आ रही है कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘शहजादा’।

shehzada26.jpg
Pathaan vs Shehzada
Shehzada Box Office Collection Day 3: 17 फरवरी को रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू चलाने में असफल होती नजर आ रही है। आज यानी की 20 फरवरी को शहदाजा को रिलीज हुई पूरे तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन पठान के आगे फिल्म शहजादा का कलेक्शन फुस्स होता नजर आ रहा है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान का जादू आज 26वें दिन भी फैंस के सिर पर चढ़कर उसकी सफलता की कहानी को बयां कर रहा है। तो वहीं फिल्म 'पठान' के आंकड़ों ने बड़ी फिल्मों के कई धमाकेदार रिकॉर्ड को चुटकियों में मसलकर रख दिया। कार्तिक के फैंस को फिल्म शहजादा से पूरी उम्मीद थी कि यह फिल्म 'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa) के मेजिक को भी बीट कर देगी। लेकिन अफसोस की बात कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी फैंस का दिल जीतने में नाकायाब होती नजर आई। रोहित धवन निर्देशित फिल्म शहजादा ने पहले दिन 6 करोड़ कमाए थे। शनिवार यानी की दूसरे दिन मूवी ने 6.65 करोड़ की कमाई की थी। जानिए 20 फरवरी को फिल्म शहजादा का कलेक्शन क्या रहा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.