26वें दिन पठान का धमाकेदार कलेक्शन, शाहरुख खान का बजा डंका
नई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 10:18:03 pm
Pathaan Box Office Collection Day 26: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' चट्टान की तरह बॉक्स ऑफिस पर खड़ी हुई है। 26वें दिन फिल्म पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन बयां कर रहा है पठान की सफलता की कहानी। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के लिए रविवार ब्लॉकबस्टर साबित हुआ।


Pathaan Box Office Collection Day 26
Pathaan Worldwide Collection Day 26: 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म पठान लगातार चार हफ्ते बाद भी धमाकेदार कमाई कर रही है। 26वें दिन पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किसी भूकंप से कम नहीं रहा। चार सालों बाद शाहरुख खान की वापसी कई रिकॉर्ड बना रही है। बड़ी-बड़ी फिल्मों के धमाकेदार रिकॉर्ड भी पठान के आगे पानी भरते नजर आ रहें हैं। 'प्रभास' की 'बाहुबली 2', 'एक्टर यश' की 'केजीएफ 2', 'अनुपम खेर' की 'द कश्मीर फाइल्स' के चट्टान जैसे रिकॉर्ड को भी पठान ने चुटकियों में मसल दिया है। 25वें दिन पठान का घरेलू बॉक्स ऑफिस 3.50 करोड़ रुपए रहा। इसके साथ ही फिल्म ने अबतक कुल 511.60 करोड़ का बिजनेस करके बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी बड़ी ही आसानी से तोड़ दिया है। 2017 में आई प्रभास (Prabhas) की फिल्म बाहुबली 2 (Baabubali 2) ने 510 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। अब सिर्फ 1000 करोड़ कल्ब में 4 करोड़ की दूरी पर है पठान। जानिए 26वें दिन पठान का इंडियन और वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा।