3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘पठान’ ने तोडा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा कमाई कर रचा इतिहास

Pathaan Box Office Collection Day 25: 25वें दिन पठान ने धमाका कर दिखाया है। शाहरुख खान की फिल्म पठान लगातार बॉक्स ऑफिस पर ताबातोड़ कमाई कर रही है। बाहुबली 2 का धमाकेदार रिकॉर्ड तोड़कर फिल्म पठान अब सबसे अधिक कमाई करने वाली इंडियन फिल्म का खिताब भी हासिल कर चुकी है।

3 min read
Google source verification
pathaan25.jpg

Pathaan Box Office Collection Day 25

Shah Rukh Khan Pathaan Beat Prabhas Baahubali 2: 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म पठान की रफ्तार अब धीमी होती नजर नहीं आ रही। सिनेमाहॉल में कुर्सी की पेटी बांधो या ना बांधो, फिल्म के स्टार्स का धुआंधार एक्शन, रोमांस और थ्रिलर आपको किसी भी हालत में सीट से उठने नहीं देगा। पठान का टशन और एक्शन दोनों बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। 'सिद्धार्थ आनंद' की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ ने 'आमिर खान' की 'दंगल', 'एक्टर यश' की 'केजीएफ 2', 'अनुपम खेर' की 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद अब 'प्रभास' की फिल्म 'बाहुबली 2' के धमाकेदार कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है। तो वहीं शुक्रवार यानी की 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'कार्तिक आर्यन' की फिल्म 'शहजादा' और हॉलीवुड 'द मार्वल्स' की फिल्म 'एंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमेनिया' हुई। इन फिल्मों की रिलीज से पहले ही फिल्ममेकर्स ने पठान की टिकट केवल 110 रुपये कर दी। जिससे फिल्म को काफी फायदा हुआ। तो वहीं वीकेंड पर फिर से पठान के टिकट के रेड बढ़ाकर 200 रुपए कर दिए गए। जिससे फिल्म को काफी मुनाफा हुआ। ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन यानी की 24वें दिन पठान का कलेक्शन काफी बढ़ गया। यही वजह है (Pathaan) कि फिल्म ने अब बाहुबली को भी पछाड़ दिया है।


चार सालों बाद शाहरुख खान की बॉलीवुड में (pathan movie) वापसी काफी रंग दिखा रही है। फिल्म पठान लगातार कई नए रिकॉर्ड बना रही है तो कई बड़ी-बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड आए दिन तोड़ रही है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म पठान ने 25वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3.50 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म ने अबतक कुल 511.60 करोड़ का बिजनेस करके बाहुबली 2 का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। 2017 में आई प्रभास (Prabhas) की फिल्म बाहुबली 2 (Baabubali 2) ने 510 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

यह भी पढ़ें : महादेव की भक्त हैं सारा अली खान, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा कर मांगा वरदान

जिस तरह से फिल्म की रफ्तार है, उस हिसाब से यही लग रहा है कि 24 दिनों में 981 करोड़ रुपए (pathan box office collection worldwide) का कलेक्शन कर चुकी (pathaan reviews) फिल्म पठान का 25वें दिन कावर्ल्डवाइड कलेक्शन 988 करोड़ रहा। यानी की केवल 2 करोड़ दूर है 1000 करोड़ कल्ब में शामिल होने के लिए। पठान ने 25वें दिन बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़कर एक और इतिहास रच दिया है। अब पठान घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 511.60 करोड़ रुपए की कमाई करके सबसे अधिक कमाई करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है।


(pathan box office collection) पठान की ह्यूज सक्सेस को देखते हुए अब शाहरुख खान से फैंस की उम्मीदें कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। 'एसआरके' के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म 'जवान' (Jawan) और 'डंकी' (Dunki) का बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं। फिल्म जवान 2 जून 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म डंकी की शूटिंग भी जोरो-शोरो से चल रही है। 'राजकुमार हिरानी' (Rajkumar Hirani) की फिल्म डंकी में शाहरुख खान एक्ट्रेस 'तापसी पन्नू' (Taapsee Pannu) के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तो वहीं निर्देशक 'एटली' (Atlee) की फिल्म जवान में शाहरुख खान की जोड़ी साउथ एक्टर 'नयनतारा' (Nayanthara) के साथ नजर आएगी। दोनों ही फिल्मों में शाहरुख खान का लुक सोशल मीडिया पर खूब जमकर लीक हो रहा है। यह दोनों ही फिल्में तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज की जाएंगी।

यह भी पढ़ें : पठान के बाद जवान भी होगी बम्पर हिट, जानें क्यों