scriptSara Ali Khan believe in God Shiv Mahashivratri Pooja Photos goes viral | सारा अली खान ने की भगवान शिव की पूजा-अर्जना, नेटिजन्स ने कहा मुस्लिम हो.... | Patrika News

सारा अली खान ने की भगवान शिव की पूजा-अर्जना, नेटिजन्स ने कहा मुस्लिम हो....

locationनई दिल्लीPublished: Feb 20, 2023 01:38:23 pm

Sara Ali Khan: सारा अली खान महादेव की बहुत बड़ी भक्त हैं। इसलिए मुस्लिम होते हुए भी उन्होंने महाशिवरात्रि के दिन महादेव की पूजा-अर्जना की और मांगा एक खास वरदान। लेकिन कुछ नेटिजेन्स सारा अली खान को भगवान शिव की पूजा करते देखकर उन्हें ट्रोल कर रहें हैं।

sara_ali_khan_trolled.jpg
Sara Ali Khan Trolled
Sara Ali Khan Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने महाशिरात्रि के दिन अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भगवान शिव की भक्तिभाव में लीन कुछ फोटो शेयर की हैं। नेटिजन्स का मानना है कि सारा मुस्लिम हैं और उन्हें कुरान पड़नी चाहिए। उन्हें हिंदू धर्म के भगवान शिव की आराधना नहीं करनी चाहिए। इन सभी फोटो से साफ हो गया है कि सारा भगवान शिव की कितनी बड़ी भक्त हैं। सारा ने एक नहीं बल्कि कई फोटो शेयर करके अपने फैंस का दिन बना दिया है। एक फोटो में सारा महादेव के शिवलिंग के सामने बैठे ध्यान लगा रहीं हैं। दूसरी फोटो में सारा माथे पर चंदन लगाए पूजा-अर्चना कर रहीं हैं। इसके साथ ही सारा अली खान ने अपनी कई फोटोज शेयर की हैं। इन सभी फोटोज में सारा भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आईं। वैसे तो सारा मुस्लिम और हिंदु दोनों धर्म को मानती हैं। क्योंकि सैफ अली खान मुस्लिम हैं और उनकी मां अमृता सिंह हिंदु। वैसे भी बॉलीवुड के कई स्टार्स हैं जो हिंदु-मुस्लिम में भेदभाव की भावना मन में नहीं रखते हैं। लेकिन ट्रोलर्स को कौन समझाए। सारा के फैंस तो उनकी इस सभी बेहतरीन फोटोज को जमकर लाइक्स कर रहें हैं, लेकिन वहीं कुछ ट्रोलर्स सारा की इन फोटोज पर अपनी नाराजी जता रहें हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.