'पठान' ने खड़ा किया रिकॉर्ड का पहाड़
नई दिल्लीPublished: Feb 05, 2023 10:18:43 pm
Pathan box office collection day 9: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' लगातार बॉक्सऑफिस पर ताबातोड़ कमाई कर रही है। कुछ ही दिनों में फिल्म ने अपने नाम कई रिकॉर्ड भी दर्ज करा लिए है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बज रहा है शाहरुख खान की इस जीत का डंका


Pathaan Collection
Paulo Coelho-Shahrukh Khan: फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो भी शाहरुख खान की 'पठान' के दीवाने हो गए हैं। चार साल बाद शाहरुख खान की बॉलीवुड में वापसी रंग दिखा रही है। देश ही नहीं, विदेश में भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। अब फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने भी सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफो के पुल बांधे हैं। फेमस ऑर्थर पाउलो कोएल्हो ने शाहरुख को किंग, लेजेंड और फ्रेंड कहा, लेकिन इन सबसे ऊपर एक बेहतरीन एक्टर बताया, जोकि एक एक्टर सुनने की ख्वाहिश रखता है। यही नहीं बल्कि पाउलो कोएल्हो ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जो मन्नत के बाहर जुटी फैंस की भीड़ का है। उन्होंने लिखा 'किंग। लेजेंड। दोस्त। लेकिन इन सबसे ऊपर, ग्रेट एक्टर। (उन लोगों के लिए जो वेस्ट में उन्हें नहीं जानते हैं, मैं स्ट्रॉन्ग्ली सजेस्ट करता हूं 'माई नेम इज खान और आई एम नॉट ए टेरेरिस्ट)।' इस ट्वीट में पाउलो ने (SRK) की मूवी 'माई नेम इज खान' का भी जिक्र किया है। जिसे यह साफ जाहिर होता है कि पाउलो भी शाहरुख की हर एक फिल्म देखते हैं। ब्राजील के नॉवलिस्ट के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर जाहिर सी बात है कि किंग खान का दिल भी बाग-बाग हो गया है। पाउलो के मुताबिक, (Pathaan) किंग खान की बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक फिल्म है। पाउलो के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शाहरुख ने भी ट्वीट किया, 'तुम हमेशा बहुत दयालु हो मेरे दोस्त। चलो जल्दी से जल्दी मिलते हैं !! ब्लेस यू।'