
Pati Patni Aur Woh Review : पुरानी कहानी में कॉमेडी का तड़का, घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे कार्तिक
नई दिल्ली: फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अब भी जोरदार कमाई कर रही है। 20 दिसम्बर को पति पत्नी और वो तीसरे हफ़्ते में दाखिल हुई थी। फ़िल्म ने तीसरे शुक्रवार को 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को 4 करोड़ जमा किये। रिलीज़ के 15 दिनों बाद पति पत्नी और वो 90 करोड़ कमा चुकी हैं। हालांकि ये worldwide की कमाई है। भारत में फिल्म ने 85 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।
बता दें पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) फिल्म की कहानी चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है। जो अपने पिता के हिसाब नौकरी और शादी करते हैं। चिंटू की शादी वेदिका यानि भूमि पेडनेकर से होती है। तभी चिंटू की लाइफ में एंट्री होती है तपस्या यानि अनन्या पांडे की। इसके बाद फिल्म इन्हीं तीनों के इर्द गिर्द घूमती रहती है।फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक फिल्म को ढाला है। यही वजह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।
Published on:
22 Dec 2019 09:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
