13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Box Office Collection: ‘पति पत्नी और वो’ का धमाका जारी, जानें 11वें दिन के कलेक्शन

Pati Patni Aur Woh Box Office Collection Day 11: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), अनन्या पांडेय (Ananya Panday) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' करोड़ों कमा रही है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Dec 17, 2019

pati patni aur woh

pati patni aur woh

नई दिल्ली: फिल्म 'पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh)' फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन फिल्म अब भी जोरदार कमाई कर रही है। 13 दिसम्बर को पति पत्नी और वो दूसरे हफ़्ते में दाखिल हुई थी। फ़िल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.05 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि शनिवार को 4.88 करोड़ और रविवार को 5,52 करोड़ जमा किये। वहीं सोमवार को फिल्म ने 2 करोड़ बटोरे। इस तरह दूसरे वीकेंड में ही फ़िल्म ने 13.45 करोड़ बटोर लिये। रिलीज़ के 11 दिनों बाद पति पत्नी और वो 80 करोड़ कमा चुकी हैं। हालांकि ये worldwide की कमाई है। भारत में फिल्म ने 71 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) ने अब तक बढ़िया कमाई की है लेकिन आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। दरअसल, अगले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली सलमान खान (Salman Khan) स्टारर फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) भी है, जो इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।दबंग 3 (Dabangg 3) के चलते ये फिल्म शायद की सौ करोड़ कमा पाए।

बता दें पति पत्नी और वो (Pati Patni Aur Woh) फिल्म की कहानी चिंटू त्यागी यानी कार्तिक आर्यन की है। जो अपने पिता के हिसाब नौकरी और शादी करते हैं। चिंटू की शादी वेदिका यानि भूमि पेडनेकर से होती है। तभी चिंटू की लाइफ में एंट्री होती है तपस्या यानि अनन्या पांडे की। इसके बाद फिल्म इन्हीं तीनों के इर्द गिर्द घूमती रहती है।फिल्म के डायरेक्टर मुदस्सर अजीज (Mudassar Aziz) ने एकदम सिंपल रखा है और आज के दौर के मुताबिक फिल्म को ढाला है। यही वजह फिल्म लोगों को पसंद आ रही है।