27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिनेत्री Payal Ghosh ने ट्वीट करते हुए फिर लगाई न्याय की गुहार, अनुराग कश्यप पर लगाया है रेप का आरोप

4 महीने बाद फिर से अभिनेत्री पायल घोष ( Payal Ghosh ) ने किया ट्वीट इंसाफ ना मिलने पर जताई नाराजगी निर्देशक अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) पर लगाया है यौन शोषण का आरोप

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Dec 21, 2020

Payal Ghosh Sought Justice Again By Tweeting

Payal Ghosh Sought Justice Again By Tweeting

नई दिल्ली। साल 2020 जैसे कोरोनावायरस ( Coronavirus ) की तबाही को लेकर नम आंखों के साथ याद किया जाएगा। वैसे ही यह साल कुछ ऐसी बातों के लिए भी याद किया जाएगा,जिसने लोगों के होश उड़ा दिए थे। जिसमें से एक मुद्दा एक्ट्रेस पायल घोष ( Payal Ghosh ) और निर्देशक अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) का शामिल है। कुछ समय पहले अभिनेत्री ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए इंसाफ की मांग भी की थी। मामला शुरूआती दौर में जितनी तेजी से उठा था। उतनी ही तेजी के साथ शांत भी हो गया। लेकिन एक बार फिर से पायल घोष सामने आ गई है और एक बार फिर से न्याय की गुहार लगा रही हैं।

निर्देशक अनुराग कश्यप ( Payal Ghosh file case on Anurag Kashyap ) पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में लिखा है कि "काफी समय हो चुका है और मुंबई पुलिस ने अपनी ओर से कोई प्रयास तक नहीं किया है। वह उनसे विनम्र विनती करती हैं कि महिलाओं से जुड़ा मामला है। हमें यह ध्यान देना होगा कि हम समाज के समाने कैसा उदाहरण पेश कर रहे हैं।" आपको बता दें पायल घोष ने बताया था कि 2013 में अनुराग ने उनके साथ रेप करने की कोशिश की थी। जबकि इन सभी आरोपों को अनुराग ने पूरी तरह से खारिज किया था। जिसके बाद पायल ने 22 सितंबर को वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- Manu Punjabi की Bigg Boss के घर में तबीयत हुई खराब, जयपुर अस्पताल में हुए भर्ती

पायल घोष के आरोपों के बाद निर्देशक पर सेक्शन 376 (I), 354 और 342 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं अनुराग भी कानूनी लड़ाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दिए। उन्होंने अपनी वकील प्रियंका खिमानी के माध्यम से यह बात कही कि पायल घोष द्वारा लगाए गए आरोपों के चलते वह काफी दुखी हैं और उन्हें काफी कष्ट पहुंचा है। उन पर जितने भी आरोप लगे हैं वह पूरी तरह से निराधार हैं। खैर, इन दिनों अनुराग अपनी अपकमिंग फिल्म AK vs AK में काफी व्यस्त हैं। इस फिल्म में अभिनेता अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं।