25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी बोलीं- नहीं बनाऊंगी सोशल मीडिया से दूरी, बनाती रहूंगी वीडियो

पायल रोहतगी को 15 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पायल रोहतगी को 25000 रुपये के दो जमानती बॉन्ड के माध्यम से जमानत देने को कहा गया। जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी फूट-फूटकर रोने लगीं।

4 min read
Google source verification
payal_rohtagi_.png

नई दिल्ली: एक्ट्रेस पायल रोहतगी को राजस्थान के बूंदी जिले की स्थानीय अदालत ने जमानत दे दी है। नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में रोहतगी को पूर्व में 9 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पायल रोहतगी को 15 दिसंबर को हिरासत में लिया गया था। पायल रोहतगी को 25000 रुपये के दो जमानती बॉन्ड के माध्यम से जमानत देने को कहा गया। जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी फूट-फूटकर रोने लगीं और जेल के अंदर के हालातों के बारे में भी पायल ने मीडिया से बातचीत की।

View this post on Instagram

यह जो convent school से निकलने वाले बच्चे हैं यह सबसे ज़्यादा गाली अपने माँ- बाप को देते हैं mom और dad कहकर। dead माने मरा हुआ और mummy माने शव। Egypt में mummy कहा जाता है मारे हुए शव को। अब Kolkotta में जो convent school खोला था Macaulay ने वो चला नहीं वो बंध हो गया।कोई भी भारतीय ऐन बच्चे को convent नहीं भेजता था अंगरेजो के समय। लेकिन अंगरेजो के जाने के बाद गली गली convent school खुल गए हैं भारत में और ऐसे mummy और daddy भारत में जो बच्चे पैदा होने से पहले registration करवाते हैं।parents यह सोचते हैं की बच्चे smart होंगे अगर convent में पड़ेंगे और smart का मतलब coat और tie पहनना 🤣 अंगरेजो के देश में tie इसलिए लगाई जाती है क्यूँकि वहाँ ठंडी बहुत पड्डति है और ६ महीने बर्फ़ गिरती है। ६ महीने सूर्य भगवान के दर्शन नहीं होता। और जिस देश में सर्दी बहुत होती है वहाँ लोगों को जुकाम बहुत होता है। नाक चलती है तो उसे पोचने के लिए जेब से रूमाल निकलना पड़ता है।तो उन्होंने tie का इस्तेमाल करना शुरू किया नाक पोचने जो गले के आजुबाजू वो बांधने लगे। और भारत में तो ९ महीने गर्मी पड़ती है। तो फिर हम हमारे बच्चों को क्यूँ लटकवाँ रहे हैं tie ??? Europe की एक हज़ारों साल की परम्परा है कि वो बच्चे लावारिस छोड़ देते हैं।वहाँ बच्चा पैदा हुआ तो उसे छोड़ देते church के सामने, orphanage के सामने।लावारिस बच्चों की पड़ाई लिखाई जिस जगह की जाती थी Europe में उसे कहते थे convent।तो हम हमारे बच्चों को convent क्यू भेज रहे हैं क्यूँकि यहाँ तो माँ भी है और बाप भी है। दुनिया में २०० देश हैं और सिर्फ़ १२ या १३ देशो में अंग्रेज़ी चलती हैं। तो अंग्रेज़ी अंतरराष्ट्रीय भाषा कैसे हो गयी। कुछ लोग समझते हैं कि अंग्रेज़ी बहुत rich भाषा है। अंग्रेज़ी से ज़्यादा रधी भाषा ओर कोई नहीं।

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

जेल से बाहर आने के बाद पायल रोहतगी ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया। जेल के अंदर के बारे में बात करते हुए पायल ने कहा कि जेल में लोग अच्छे थे। हम लोग डरते हैं जेल में रहने वालों से लेकिन वे लोग अच्छे हैं। मैं बहुत डर गई थी। जेल में काफी ठंड थी। बाहर आकर अच्छा लगा। मेरे साथ रहीं महिला कैदियों ने अपनी कहानी शेयर की। जेल का खाना भी अच्छा था, लेकिन मुझे तीखा खाना पसंद नहीं है।

View this post on Instagram

हम दिल्ली से आकर अब #पथमेड़ा जा रहे हैं और बहुत उत्सुक हैं #गौमाता को मिलने के लिए क्यूँकि #पथमेड़ा Asia का सबसे बड़ा ग़ौशाला है। दिल्ली का हवा प्रदूषण बहुत ख़राब है और भारत सरकार और दिल्ली सरकार को आम आदमी के लिए कुछ करना चाहिए।#PriyankaChopra की तस्वीर देखी #Mask के साथ और हम भी सभी दिल्ली में रहने वालो को #Mask पहनने के लिए कहेंगे परंतु जो ख़ुद धूम्रपान करते हैं वो #Mask वाली फ़ोटो शेर करे अपनी ख़ुद की फ़िल्म के प्रचार के लिए वो थोड़ा नक़ली लगता है 😂 #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on

वहीं सोशल मीडिया से दूरी वाले सवाल पर पायल ने कहा कि वो सोशल मीडिया पर पहले की तरह ही एक्टिव रहेंगी लेकिन मैं अब कानून के दायरे में रहकर वीडियोज़ बनाउंगी। साथ ही पायल ने कहा कि वो उनकी आभारी हैं जिन्होंने उनका सर्पोट किया है। ये कहते हुए पायल रोने लगीं। आपको बता दें कि पायल रोहतगी को राजस्थान पुलिस ने गुजरात के अहमदाबाद से गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार किया था। पायल के खिलाफ कांग्रेस के युवा नेता चर्मेश शर्मा ने पुलिस में शिकायत की थी। 10 अक्टूबर को पुलिस ने आईटी एक्ट में पायल के खिलाफ मामला दर्ज किया था। कोर्ट से जेल जाते समय पायल का सिर झुका हुआ था।

View this post on Instagram

राम राम। हम यहाँ पर बात कर रहे हैं उन भारतीय मुस्लिम जैसे #AbdulKalam जी और अब #ShahrukhKhan जी की जो भारतीय सोच #वासुदेवकूटुंभकम में विश्वास रखते हैं और भारतीय हिंदुओं के दीवाली के त्योहार पर उन्हें तिलक लगाकर शुभकामनाए देते हैं। SRK को radical सोच वाले उनके क़ौम के लोगों ने बहुत troll किया उनकी तिलक वाली तस्वीर देखकर। परंतु हम भारतीय हिंदुओं को अच्छा लगा और हम उनकी यह भावना को सरहाते हैं। कल एक TV debate में host #NavikaKumar ने मेरी यह सोच की हड्डी उड़ाईं तो हम सिर्फ़ इतना कहना चाहते हैं उनको की बहुत सारे पाकिस्तानी मुस्लिम यह radical सोच रखते हैं जिसके वजह से पाकिस्तान में हिंदुओं की ना के बराबर जनसंख्या है। यह radical सोच के समर्थक बहुत सारे भारतीय मुस्लिम भी हैं परंतु SRK, Abdul Kalam और KKMohammed वो सोच से नहीं । पाकिस्तानी मुसलिम से अपने आप को अलग बताना आज के समय अच्छी बात है SRK की क्यूँकि पूरी दुनिया को पता है की OsamaBinLaden , HafeezSayeed और MansoorAzar सब पाकिस्तानी निवासी थे। SRK ने पहले बहुत पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम किया है इसलिए यह सोच पर चर्चा करना ज़रूरी था। इसके इलावॉ #KatieHopkins का हमने video देखा जहां वो पाकिस्तानी मुसलिम का कोई प्रदर्शन London में जो हो रहा था उसे दिखा रही थी कश्मीर related जो बहुत ज़्यादा शर्मनाक था 🙏 #payalrohatgi

A post shared by Team Payal Rohatgi (@payalrohatgi) on