25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पायल रोहतगी ने महान समाज सुधारक को बताया अंग्रेजों का चमचा, भड़के लोग, किए ऐसे कमेंट्स

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर लोग गुस्सा हो गए

2 min read
Google source verification
Payal rohatgi

Payal rohatgi

अक्सर अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री पायल रोहतगी एक बार अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने इस ट्वीट में महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय को अंग्रेजों का चमचा कहा है। बता दें कि राजा राम मोहन राय ने बाल विवाह और सती प्रथा को खत्म करने के लिए आंदोलन चलाया था। अब अभिनेत्री ने उन्हें अंग्रेजों का चमचा कहा तो लोग भड़क गए।

दरअसल, पायल ने एक ट्वीट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'राजा राममोहन राय एक समाज सुधारक थे और उन्होंने ब्रहमो समाज मूवमेंट की स्थापना की थी। उन्होंने देश से सती प्रथा और बाल विवाह को खत्म करने के लिए आंदोलन भी चलाया था। कई इतिहासकार उन्हें भारत में नवयुग का जनक भी कहते रहे हैं।' इस ट्वीट को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा,'नहीं वे अंग्रेज़ों के चमचे थे। अंग्रेजों ने राजा राम मोहन राय का इस्तेमाल सती प्रथा को बदनाम करने के लिए किया। सती परंपरा देश में अनिवार्य नहीं थी बल्कि मुगल शासकों द्वारा हिंदू महिलाओं को वेश्यावृति से बचाने के लिए इस प्रथा को लाया गया था। सती प्रथा महिलाओं की मर्जी से होता था। सती किसी भी मामले में अनाधुनिकीकृत प्रथा नहीं थी।'

अभिनेत्री के इस ट्वीट पर लोग गुस्सा हो गए और उनकी आलोचना भी की। कुछ यूजर्स ने कहा कि पायल को मनगढ़ंत बातें बनाने के बजाए चुप हो जाना चाहिए क्योंकि पीएम मोदी अगले पांच साल एक बार फिर देश पर राज करेंगे। एक यूजर ने कमेंट करतेहुए लिखा, 'सती किसी भी तरह से किसी महिला की पसंद नहीं थी।' एक यूजर ने तो मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा,'पायल का बयान क्राइम की कैटेगरी में आता है क्योंकि वे सती प्रथा का गुणगान कर रही हैं। मुंबई पुलिस को इस मामले में तुरंत कार्यवाई करनी चाहिए।'