
जेल से रिहा हुईं पायल रोहतगी कहा मैं हुई राजनीति का शिकार
नई दिल्ली। नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि, बाद में पायल को रिहा भी कर दिया गया। लेकिन बाहर आने के बाद पायल रोहतगी ने फिर से एक बड़ा बयान दे डाला, पायल ने कहा कि "मेरा उद्देश्य कभी भी कुछ गलत करना नहीं था और मैंने हमेशा से ही कानून का पालन करने की सोच रखी है। इस बार मैं राजनीति की शिकार बन गई और इसी कारण मुझे कुछ कानूनी कार्रवाई में फंसना पड़ा"।
आपको बता दें कि ये पूरा मामला आखिर है क्या, दरअसल पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने सोशल मीडिया पर लाइव किया था। लाइव के दौरान वो सामाजिक मुद्दों पर बातचीत कर अपनी राय पेश कर रही थी, बात करते हुए उन्होंने नेहरू परिवार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी दे डाली। वहीं तुरंत राजस्थान पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पायल रोहतगी पर आईटी एक्ट की धारा 66 और 67 के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया था।
फिलहाल, पायल जेल से बाहर हो आ चुंकी हैं। उनके वकील ने अदालत में जमानत फाइल कर 25-25 हज़ार रुपये के मुचलके पर रिहा किया। वैसे पायल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। ये पहली बार नहीं जब पायल ने ऐसे बयान दिए हो इससे पहले भी अपने पोस्ट और बयानबाजी को लेकर चर्चा में रही हैं।
Published on:
18 Dec 2019 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
