
alia and soni razdan
अभिनेत्री आलिया भट्ट इन दिनों अपनी फिल्म 'कलंक' के प्रमोशन में जुटी हैं। वहीं आलिया की मां सोनी राजदान की फिल्म 'नो फादर्स इन कश्मीर' हाल में रिलीज हुई थी। अब बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने आलिया और उनकी मां पर निशाना साधते हुए हमला किया है। 'हे बेबी', '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं पायल रोहतगी ने ट्वीट कर फैंस से 'कलंक' फिल्म ना देखने की अपील की है।
पायल ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कलंक' की मुख्य एक्ट्रेस सोनी राजदान की बेटी हैं। जिसने जुनैद की मॉब लिंचिग की झूठी खबरें फैलाई थी। याद रखें की यह फिल्म लव जिहाद के मुद्दे को प्रसारित करने के लिए बनाई है।' साथ ही उन्होंने लिखा, 'मां और बेटी, दोनों ब्रिटिश नागरिक हैं जिन्होंने हम पर राज किया था और अब भारत के मासूमों को गुमराह करना चाहती हैं।'
बता दें कि आलिया भट्ट मां सोनी राजदान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर जुनैद खान की फोटो शेयर की थी। जिसमें लिखा था कि मैं जुनैद खान हूं, मुस्लिम लड़का उम्र 15 साल है। मुझे मुस्लिम होने की वजह से ट्रेन में भीड़ द्वारा मार दिया गया था। वोट करते समय मुझे याद रखें। इसके बाद सोनी राजदान को सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर ट्रोल भी किया था।
Published on:
14 Apr 2019 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
